Pali: राजस्थान के पाली के जिला मुख्यालय सरदार पटेल नगर क्षेत्र में आज प्रात अज्ञात कारणों से जहरीली घास खाने से एक मवेशी पालक की 15 बकरियों की मौत हो गई.
Trending Photos
Pali: राजस्थान के पाली के जिला मुख्यालय सरदार पटेल नगर क्षेत्र में आज प्रात अज्ञात कारणों से जहरीली घास खाने से एक मवेशी पालक की 15 बकरियों की मौत हो गई. एक साथ 15 बकरियों के मरने से पशुपालक पर दुखों और मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. मवेशी पालक अपने बकरियों के झुंड को लेकर चराने जंगल मे निकला था और अचानक कुछ देर बाद 15 बकरियों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार जहरीला घास खाने से संभवतः बकरियों की मौत होना बताया जा रहा है. ग्रामीणों की और वार्ड वासियों की सूचना से पशुपालन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है.
वहीं एक साथ 15 से अधिक बकरियों के मर जाने से पशुपालक पर दुखों का पहाड़ टूटा पडा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर पशुपालन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली गई.
यह भी पढ़ें - JEE Advanced Result 2022 Live: Jeeadv.ac.in पर जारी किया रिजल्ट, जल्द चेक करें स्कोरकार्ड
वहीं एक साथ 15 बकरियों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया और आस-पास के क्षेत्र क्षेत्रों में उगी जहरीली घास का पता लगाया जा रहा है. साथ ही क्षेत्र में मवेशी पालकों को बकरियां नहीं चराने और पशुधन नहीं चराने का निर्देश भी दिया गया है, जिससे कोई और पशु इस जहरीली घास को खाने से काल का ग्रास ना बनें.
Reporter: Subhash Rohiswal
पाली की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
झुंझुनूं: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या का खुलासा, SP ने लाल कोठी पर मारी रेड
राजस्थान में लगातार बढ़ रहा रात का तापमान, आज से कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
राहुल पर शाह के वार पर गहलोत का पलटवार, कहा- भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई BJP