Election 2023: राजस्थान में उम्मीदवारों की पहली सूची हुई जारी, क्या है बड़ा गेम प्लान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1920310

Election 2023: राजस्थान में उम्मीदवारों की पहली सूची हुई जारी, क्या है बड़ा गेम प्लान

Rajasthan Election 2023: राजस्थान की सियासत में यूं तो दो ही पार्टियों भाजपा और कांग्रेस का वर्चस्व रहा है, लेकिन वक्त-बे-वक्त तीसरी शक्तियों ने भी अपनी ताकत दिखाई है. राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है.

Election 2023: राजस्थान में उम्मीदवारों की पहली सूची हुई जारी, क्या है बड़ा गेम प्लान

Rajasthan Election 2023: राजस्थान की सियासत में यूं तो दो ही पार्टियों भाजपा और कांग्रेस का वर्चस्व रहा है, लेकिन वक्त-बे-वक्त तीसरी शक्तियों ने भी अपनी ताकत दिखाई है. राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के साथ-साथ तीसरे मोर्चे ने भी कमान संभाल ली है. जो कांग्रेस और भाजपा के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाली है.

राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कई छोटी पार्टियां चुनावी मैदान में है. इनमें जहां हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी है तो वहीं बसपा और बीटीपी जैसी पार्टियां भी है. साथ इस बार चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी भी चुनावी ताल ठोक रही है तो वहीं शिवसेना और जेजेपी भी चुनावी किस्मत आजमाने के लिए तैयार है. इसके अलावा भारतीय आदीवासी पार्टी भी चुनावी किस्मत आजमा रही है. इन्हीं सब रस्साकस्सी के बीच आजाद समाज पार्टी और भारतीय ट्राइबल पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

आजाद समाज पार्टी ने इन सीटों पर उतरे उम्मीदवार

सत्यपाल चौधरी चौमू / जयपुर
राकेश जोया फुलेरा / जयपुर
संजय वाल्मीकि आदर्श नगर / जयपुर
विनीत सांखला सैनी मालवीय नगर / जयपुर
अनिल वाल्मीकि मुण्डावर / स्वैरथल
राजवीर मीणा थानागाजी / अलवर
इंजि. रजनीश मीणा मेहर  टोडाभीम / गंगापुर सिटी
पप्पू गुर्जर करौली / करौली
शोएब खान टोंक / टोंक
विजयराज परिहार मारवाड़ जंक्शन / पाली
शैलेश मोसलपुरिया बाली / पाली

भारतीय ट्राइबल पार्टी BTP ने इन सीटों पर घोषित किया प्रत्याशी

प्रवीण परमार खैरवाड़ा,
बसंत गरासिया- बागीदौरा, 
रणछौड़ तबियाड- चौरासी, 
देव डामोर- झाडोल, 
देवचंद मावी-कुशलगढ़, 
राजकुमार कटारा- मोरथला,
तगाराम भील-शिव, 
मुगलाराम- बाली 
 प्रकाश खराड़ी को सलूंबर 

ये भी पढ़िए

फ्री के इन चीजों से बचेगा खर्चा, रहेंगे तंदुरुस्त यानी फिट एंड फाइन

पथरी होने पर इस पौधे का पत्ता करेगा जादुई असर,बचेगा ऑपरेशन का खर्चा! 

Trending news