Jaisalmer के उप चुनाव रद्द होने की आशंका पर आरोप, BJP बोली- कांग्रेस मंत्री का दबाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1679780

Jaisalmer के उप चुनाव रद्द होने की आशंका पर आरोप, BJP बोली- कांग्रेस मंत्री का दबाव

राजस्थान बीजेपी ने प्रदेश में 7 मई को जैसलमेर के नाचना पंचायत समिति सदस्य का उपचुनाव रद्द होने की आशंका जताई है. बीजेपी प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने चुनाव रद्द होने की आशंका के पीछे मंत्री सालेह मोहम्मद का दबाव होना बताया है.

Jaisalmer के उप चुनाव रद्द होने की आशंका पर आरोप, BJP बोली- कांग्रेस मंत्री का दबाव

Jaipur News: बीजेपी ने प्रदेश में 7 मई को जैसलमेर के नाचना पंचायत समिति सदस्य का उपचुनाव रद्द होने की आशंका जताई है. बीजेपी प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने चुनाव रद्द होने की आशंका के पीछे मंत्री सालेह मोहम्मद का दबाव होना बताया है.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने मीडिया से कहा कि जैसलमेर के नाचना में पंचायत समिति के वार्ड का उपचुनाव को लेकर चार महिने पूर्व अधिसूचना जारी होने के पश्चात फॉर्म भरे गए, स्क्रूटनी के बाद चुनाव चिन्ह तक आवंटित कर दिये गए, लेकिन कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के दबाव में चुनाव को रद्द किए गए.

यह भी पढे़ं- कर्नाटक में बजरंग दल बैन की घोषणा पर राजस्थान में गरमाई सियासत, कांग्रेस-BJP में चले शब्दबाण

 

प्रदेश मंत्री भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरी बार नाचना पंचायत समिति के वार्ड के चुनाव की घोषणा के बाद फॉर्म भरे गए, स्क्रूटनी के बाद चुनाव चिन्ह तक आवंटित कर दिये गए, अब जब उपचुनाव में महज चार दिन शेष है, कांग्रेस के मंत्री सालेह मोहम्मद के दबाव में फिर से शिकायत कर चुनाव को स्थगित करने का प्रयास किया जा रहा है.  

यह भी पढ़ें- राजस्थान में भी बैन होगा बजरंग दल! गहलोत के मंत्री ने दिया ये जवाब

सरकार के दबाव में काम करने का आरोप 
इस संबंध में उन्होने निर्वाचन आयोग पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप भी लगाया. साथ ही कहा कि कल जब निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलने का समय मांगा तो समय नहीं दिया गया. इससे साफ स्पष्ट होता है कि कांग्रेस हार के डर से बौखलाई हुई है. भारद्वाज ने बताया कि सरकार के दबाव में लक्षमणगढ विधानसभा के नैछवा पंचायत समिति के दो वार्ड के भाजपा प्रत्याशी के नामांकन रद्द किए.

Trending news