प्रधानमंत्री मोदी नागौर नहीं सीकर आएंगे, किसानों के खाते में डालेंगे पैसे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1785046

प्रधानमंत्री मोदी नागौर नहीं सीकर आएंगे, किसानों के खाते में डालेंगे पैसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का पहले 28 जुलाई को नागौर दौरा प्रस्तावित था, लेकिन उसे स्थगित करते हुए अब 27 जुलाई को सीकर में उनकी जनसभा प्रस्तावित की गई है. सीकर में जनसभा के साथ-साथ एक सरकारी कार्यक्रम भी होगा.

प्रधानमंत्री मोदी नागौर नहीं सीकर आएंगे, किसानों के खाते में डालेंगे पैसे

PM Modi Sikar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का पहले 28 जुलाई को नागौर दौरा प्रस्तावित था, लेकिन उसे स्थगित करते हुए अब 27 जुलाई को सीकर में उनकी जनसभा प्रस्तावित की गई है. सीकर में जनसभा के साथ-साथ एक सरकारी कार्यक्रम भी होगा. जिसमें किसान निधि के तहत किसानों को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पैसा जारी किया जाएगा. इस सभा में बड़ी संख्या में किसानों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.

सीकर में विशाल सभा को भी करेंगे संबोधित

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को सीकर आएंगे सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल सभा को संबोधित करेंगे और सरकारी कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर आज केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी सीकर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. प्रधानमंत्री की सभा जिला स्टेडियम में आयोजित होगी. कैलाश चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री 27 जुलाई को सीकर आएंगे और सभा को संबोधित करेंगे.

 

सभा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. लाखों की संख्या में किसान और आमजन सभा में शामिल होंगे. उसको लेकर तैयारियों की जा रही हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान निधि का पैसा भी ट्रांसफर करेंगे. तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अधिकारियों से भी बातचीत की और भाजपा के सांसद सुमेधानंद सरस्वती भाजपा की. सीकर प्रभारी दिनेश धाभाई, भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी, पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया सहित भाजपा के काफी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

सीकर क्यों आ रहे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं फिलहाल सीकर जिले की सभी आठों विधानसभा पर कांग्रेस का कब्जा है कांग्रेस और उनके समर्थकों का कब्जा है साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने सीकर के जिला खेल स्टेडियम में सभा की थी हालांकि इसके बावजूद भाजपा को यहां खाली हाथ रहना पड़ा था अब एक बार फिर राजस्थान विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है ऐसे में फिर से शेखावाटी के क्षेत्र को साधने की तैयारी है.

यह भी पढ़ेंः 

क्या अलवर में सोने और चांदी का है भंडार, चमकते पत्थर मिले

चूरू की लड़की ने पिकअप ड्राइवर को बनाया पति, सरकारी नौकरी वाले रिश्तों को भी ठुकराया

Trending news