Rajasthan News: राजस्थान में चुनावी शंखनाद के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर के दौरे पर है.उन्होंने जयपुर की दादिया पंचायत (सांगानेर) में सभा को संबोधित किया. इस सभा मेंपीएम ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जिसकी 10 बड़ी बातें इस प्रकार है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में चुनावी शंखनाद के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर के दौरे पर है. बता दें कि राजस्थान में पीएम का 8वीं बार पीएम मोदी ने धानक्या में दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी जन्मस्थली पहुंचकर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पितकी है. इसके बाद उन्होंने जयपुर की दादिया पंचायत (सांगानेर) में सभा को संबोधित किया. बता दें कि पिछले 9 महीने में पीएम मोदी का राजस्थान में 8 वीं बार आना हुआ है. जानते है पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें.
1. कांग्रेस ने जिस तरह से 5 वर्षों में सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर की हकदार है, इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाकर भाजपा को वापस लाएंगे.
2. राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा.
3. हम वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम चला रहे हैं, राजस्थान इसका बड़ा लाभार्थी है. राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में कांग्रेस ने सुविधाओं का निर्माण नहीं किया.
4. कांग्रेस वाले कहते थे कि सीमाओं पर इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनना चाहिए, इससे दुश्मन को अंदर आने में आसानी हो जाएगी. कांग्रेस की इस नीति का हमें बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन भाजपा सरकार अब सीमावर्ती गांवों का विकास कर रही है.
5. हमने वन रैंक-वन पेंशन का वादा किया था, वह गारंटी मोदी ने पूरी कर दी है. अब तक इस पेंशन से लोगों को 70 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं. कांग्रेस सिर्फ 500 करोड़ से वन रैंक-वन पेंशन देना चाहती थी. जब नीयत साफ होती है, खुद पर भरोसा होता है तो गारंटी पूरी करना सरकार की पहचान बन जाती है.
6. महिला आरक्षण कांग्रेस यह काम 30 साल पहले कर सकती थी, लेकिन कांग्रेसी यह कभी चाहते ही नहीं थी. आज भी नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में मन से नहीं, बल्कि आप सभी बहनों के परिणामस्वरूप सीधी लाइन में आए हैं. कांग्रेस और उसके घमंडिया साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी हैं.इसलिए राजस्थान की महिलाओं को सतर्क रहना है.
7. लाल डायरी: काली करतूतें छिपी हैं. हर जगह कट और कमीशन फैला है, इसलिए यहां कौन पैसा लगाना चाहेगा? इसलिए यहां औद्योगिक विकास पिछड़ा हुआ है. कानून व्यवस्था भ्रष्ट है. जहां सरे आम गला काटने की घटना हो और सरकार मजबूर हो, ऐसे हालत में निवेश कैसे हो सकता है. यह साधारण अपराध नहीं है. ये कांग्रेस की वोट बैंक की तुष्टिकरण की नीति का परिणाम है. कांग्रेस सरकार आतंकियों पर कार्रवाई की बजाय उन पर मेहरबान हो, अपराधियों को खुली छूट दे रही हो तो कानून का खौफ कैसे रहेगा?
8. किसानों पर कांग्रेस ने पांच साल पहले जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया. उन वादों का क्या हुआ, इसका कोई हिसाब नहीं है. औने-पौने भाव में बाजरा बेचना पड़ रहा है. इसकी एक मात्र जिम्मेदार कांग्रेस और गहलोत सरकार है. अब चिंता की बात नहीं है, आपकी चिंता करने वाली भाजपा सरकार जल्द आने वाली है.
9. मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं. इसलिए, मेरी गारंटी में दम होता है. और ये मैं सिर्फ हवा में नहीं कह रहा हूं, बल्कि बीते 9 वर्ष का मेरा पूरा ट्रैक रिकॉर्ड यही है.
10. हमने भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी थी, आज देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का जो डंडा चल रहा है, वह सब देख रहे हैं. तीन तलाक के खिलाफ कानून लाकर मुस्लिम महिलाओं के आंसू पोंछे.
ये भी पढ़ें
कौनसा है देश का पहला और विश्व का दूसरा ट्रैफिक सिग्नल फ्री बनने वाला शहर?
रहस्य: इस जगह पर हुई थी भगवान गणेशजी की उत्पत्ति,आज भी हैं भगवान शिव की आंखों के निशान मौजूद!