Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में वन भूमि पर हो रही कार्रवाई के विरोध में भारत आदिवासी पार्टी ने लिकाली रैली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2012926

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में वन भूमि पर हो रही कार्रवाई के विरोध में भारत आदिवासी पार्टी ने लिकाली रैली

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ जिले में वन क्षेत्र में गत दिनों से वन भूमि से की जा रही कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया. इस संबंध में भारत आदिवासी पार्टी की ओर से शहर में रैली निकाली गई. वन विभाग और जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया. 

 

प्रतापगढ़ में वन भूमि पर हो रही कार्रवाई के विरोध में भारत आदिवासी पार्टी ने लिकाली रैली.

Pratapgarh : प्रतापगढ़ जिले में वन क्षेत्र में गत दिनों से वन भूमि से की जा रही कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया. इस संबंध में भारत आदिवासी पार्टी की ओर से शहर में रैली निकाली गई. वन विभाग और जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन रैली का नेतृत्व मांगीलाल निनामा ने किया. 

ये आरोप लगाया

ज्ञापन में आरोप लगाया कि चुनावी आचार संहिता का फायदा उठाकर जंगल में रहने वाले वर्षों से काबिज आदिवासियों को बेदखल किया है एवं अभी तक बेदखल किया जा रहा है. पण्डावा वन क्षेत्र गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों कब्जे काश्त की भूमि से वन विभाग जबरन बेदखल किए जाने की कार्रवाई कर रहा है.

सानू हाडा, ओमप्रकाश, जीवन निनामा ने कई आरोप लगाए. इसके साथ ही बताया गया कि पीडि़त परिवारों के पास उक्त भूमि के अलावा अन्य कोई भूमि नहीं है. ज्ञापन देने में लोगों ने आरोप लगाया कि वन क्षेत्र में निवासी लोगों को बिना नोटिस दिए वन विभाग द्वारा बेदखली की कार्यवाही कर रहा है. मौके पर जेसीबी मशीन से कब्जे को हटाया जा रहा है जिसकी सूचना भी नही दी गई है. ज्ञापन में कार्रवाई बंद नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई.

Reporter- HITESH UPADHYAY

Trending news