Pratapgarh news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार हर वंचित तक योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहती है. इसी क्रम जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
Trending Photos
Pratapgarh news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार हर वंचित तक योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहती है. इसी क्रम जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. कैबिनेट मंत्री राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग हेमंत मीणा नियमित रूप से शिविरों का निरीक्षण कर रहे है और गांव गांव जाकर जनसमूह को शिविरों में संबोधित कर रहे है ताकि कोई पात्र योजनाओं से लाभ से वंचित न रहे.
आयोजित गतिविधियों को लेकर अपार उत्साह
इसको लेकर आज कैबिनेट मंत्री मीणा ने सुहागपूरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत केसरपुरा व दलोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चौखलीपीपली का अवलोकन किया. इस दौरान आमजन में कैंप में आयोजित गतिविधियों को लेकर अपार उत्साह दिखाई दिया. कैंपों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अनुभव साझा करना, आई ई सी सामग्री वितरण सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गई.
पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ
कैबिनेट मंत्री मीणा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की सरकार से सहायता पाना आप सबका हक है. उन्होंने कहा की आमजन शिविरों में अधिकाधिक संख्या में आएं और अपनी पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ उठाएं. साथ ही उन्होंने प्रत्येक योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और वहां उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा की कैंप में आने वाले हर व्यक्ति का पूर्ण सहयोग करे.
उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे.
विकसित भारत संकल्प यात्रा
आपको बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर राजस्थान में जगह-जगह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. तो वहीं आज प्रतापगढ़ में कैबिनेट मंत्री राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग हेमंत मीणा ने निरीक्षण किया. कैबिनेट मंत्री राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग हेमंत मीणा रोज हर पंचायत में जाकर शिविरों को निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें:श्रीअन्नपूर्णा रसोई से युवती का हुआ अपहरण,बोलेरो सवार कुछ युवकों ने दिया घटना को अंजाम