प्रतापगढ़ में शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी की जांच को लेकर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया.
Trending Photos
Pratapgargh: प्रतापगढ़ में शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी की जांच को लेकर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया. शहर के गांधी चौराहे पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विधायक रामलाल मीणा और एआईसीसी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया.
ये भी पढ़ें- सवाई माधोपुर के रणथंभौर में बाघिन टी 93 ने तीन शावकों को दिया जन्म
इस मौके पर विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईडी और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर विपक्ष के लोगों को टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र में विपक्ष एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है लेकिन, केंद्र सरकार इस प्रकार की जांच के माध्यम से विपक्ष पर दबाव बनाना चाहती है.
वहीं इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने एआईसीसी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया ने कहा कि, नेशनल हेराल्ड का मामला 2015 में ही खत्म हो चुका है. इस मामले में कोई भी वित्तीय अनियमितता नहीं मिली. इसके साथ ही कंपनी से कोई भी फायदा नहीं लिया गया लेकिन, इसके बावजूद राजनीतिक व्यवस्था के चलते इस केस को फिर से खोला गया है और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को जांच के नाम पर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है.
Reporter: Vivek Upadhyay
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें