हाउसिंग बोर्ड शिव मंदिर में शुरू हुआ श्रद्धालुओं का तांता, 7 दिनों तक चलेगी भागवत कथा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1345197

हाउसिंग बोर्ड शिव मंदिर में शुरू हुआ श्रद्धालुओं का तांता, 7 दिनों तक चलेगी भागवत कथा

कथा प्रारंभ होने के पहले 11 सितंबर को सुबह 11 बजे इंडियन पति हनुमान मंदिर से बैंड बाजो के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण हिस्सा लेंगे.

7 दिनों तक चलेगी भागवत कथा

Pratapgarh: शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित महादेव मंदिर पर भगवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन 11 सितंबर से होगा. कॉलोनी के भक्त मंडल ने बताया कि यहां सात दिवसीय कथा का प्रारंभ 11 सितंबर से होगा जो 17 सितंबर तक चलेगी. कथा रोजाना दोपहर 1 से 5 बजे तक चलेगी. 

यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: इन हरकतों की वजह से जल्दी बूढ़े हो जाते हैं पुरुष, न करें ये काम तो रहेंगे जवान

कथा प्रारंभ होने के पहले 11 सितंबर को सुबह 11 बजे इंडियन पति हनुमान मंदिर से बैंड बाजो के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण हिस्सा लेंगे. कथा का वाचन आदि वृंदावन धाम, कामां भरतपुर के पवन महाराज करेंगे. कॉलोनी के आयोजक भक्तगण मंडल ने इस कथा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पहुंचने का निवेदन किया है. 

साथ ही श्राद्ध पक्ष में आयोजित इस कथा में 7 दिनों तक ज्ञान की गंगा बहेगी. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भक्त मंडल द्वारा आयोजित इस कथा में शहर सहित जिले भर के लोगों को कथा में आने का निमंत्रण दिया गया है. कथा का आयोजन की तैयारियों को लेकर शहर भर के लोग बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभा रहे हैं.

Reporter: Vivek Upadhyay

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- Queen Elizabeth II Death: राजस्थान से रह चुका है महारानी का गहरा लगाव, हुआ था शाही स्वागत, झलक पाने को उमड़े थे लोग

पत्नी के मायके जानें से तनाव में रहता था पति, नहीं सह पाया बिछोह का दर्द, गमछे से बनाया मौत का फंदा

Trending news