कोरोना के चलते 2 साल बाद लगे सीता माता के मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 4 दिन रहेगा मेला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1200837

कोरोना के चलते 2 साल बाद लगे सीता माता के मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 4 दिन रहेगा मेला

कोरोना काल के कारण 2 वर्ष से आयोजित नहीं हो रहे, इस मेले को लेकर श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह नजर आया.

सीता माता के मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ का प्रसिद्ध सीता माता मेले का शुभारंभ विधायक रामलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ. कोरोना काल के कारण 2 वर्ष से आयोजित नहीं हो रहे, इस मेले को लेकर श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह नजर आया. मेले के पहले ही दिन हजारों की तादाद में श्रद्धालु सीता माता मेले में माता सीता के दर्शन करने के लिए पहुंचे. 

यह भी पढे़ं- Pratapgarh: जेल कर्मियों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

इस दौरान श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अपनी बारी का घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा. इधर मेले को लेकर ग्राम पंचायत और प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए गए. मेले में जिले के आसपास के क्षेत्रों के साथ ही गुजरात और मध्य प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने दर्शन के साथ-साथ सीता माता अभ्यारण के प्राकृतिक सौंदर्य का भी लुत्फ उठाया. 

मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक रामलाल मीणा और इंदिरा मीणा ने कंट्रोल रूम का सीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया. मेले में पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनकी मेला स्थल पर बनाए गए अस्थाई कंट्रोल रूम में पुलिस के जवानों द्वारा निगरानी की जा रही है. 

चार दिनों तक चलने वाले इस मेले में मध्य प्रदेश गुजरात के साथ ही प्रदेश के कई जिलों से लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे. गौरतलब है कि सीता माता अभ्यारण में बना सीता माता मंदिर रामायण काल से जुड़ा हुआ माना जाता है. इसी के चलते श्रद्धालुओं की इस मंदिर के प्रति काफी आस्था है. यहां आने वाले श्रद्धालु यहां बने लव कुश कुंड में स्नान करने के साथ ही वाल्मीकि आश्रम के भी दर्शन करते हैं. मेले के दौरान श्रद्धालुओं का अभयारण्य में प्रवेश निशुल्क रहेगा.

Reporter: Vivek Upadhyay

Trending news