Pratapgarh: जेल कर्मियों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1200077

Pratapgarh: जेल कर्मियों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जेल प्रहरी धूराराम ने बताया कि उनकी वेतन विसंगति को दूर किया जाए, उन्नीस सौ रुपए वेतनमान से 2400 रुपए वेतनमान किया जाए. 

7 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Pratapgarh: प्रदेश सरकार के वरिष्ठ उप शासन सचिव को प्रतापगढ़ में जिला कारागृह के निरीक्षण के दौरान जेलकर्मियों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा और उनके समाधान की मांग की. जिला कारागृह के निरीक्षण के लिए पहुंचे वरिष्ठ उप शासन सचिव भवानी शंकर को राजस्थान कारागार विभाग के कार्मिकों की समस्या से अवगत कराते हुए जेल कार्मिकों द्वारा सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया.

यह भी पढे़ं- 2 बालिकाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दरिंदे गिरफ्तार, पूछताछ जारी

जेल प्रहरी धूराराम ने बताया कि उनकी वेतन विसंगति को दूर किया जाए, उन्नीस सौ रुपए वेतनमान से 2400 रुपए वेतनमान किया जाए. लंबे समय से प्रतीक्षित केडर रिव्यू किया जाए, जिस हिसाब से प्रदेश में जेलों की संख्या और उन में बंद कैदियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और उसी अनुरूप नए पदों का सृजन किया जाए.

जेल बटालियन के कांस्टेबल से कंपनी कमांडर के पद के समकक्ष वेतनमान करवाया जाए. वरिष्ठ उप शासन सचिव को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि 24 घंटे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले जेल कर्मीयों को भी पुलिस सेवा के अन्य कार्मिकों के समान सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए.

Reporter: Vivek Upadhyay

Trending news