Pratapgarh news: जिला अभिभाषक संघ के पांच पदों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर बलवंत बंजारा लगातार दूसरी बार हुए निर्वाचित. प्रतापगढ़ में जिला अभिभाषक संघ के पांच पदों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर बलवंत बंजारा लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए.
Trending Photos
Pratapgarh news: जिला अभिभाषक संघ के पांच पदों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर बलवंत बंजारा लगातार दूसरी बार हुए निर्वाचित. प्रतापगढ़ में जिला अभिभाषक संघ के पांच पदों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर बलवंत बंजारा लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए.
59 मतों से शिकस्त
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गुणवंत शर्मा को 59 मतों से शिकस्त दी. अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में थे. कोषाध्यक्ष का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. निर्वाचित पदाधिकारीयों का वकीलों ने फूलमालाऐं पहनाकर जोरदार स्वागत किया.
अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी
निर्वाचन अधिकारी अशोक राठौड़ ने बताया कि 2024 के लिए जिला अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी के लिए मतदान हुआ. अध्यक्ष पद पर बलवंत बंजारा को 111 मत मिले. अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में थे, बंजारा के निकटतम प्रतिद्वंदी गुणवंत शर्मा को 52 मत हासिल हुए. बंजारा को 59 मतों से विजयी घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर दिनेश तेलकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र राठौर को 16 मतों से हराया.
89 मतों से जीत
सचिव पद पर मुरलीधर चौधरी ने 23 मतों के अंतर से त्रिभुवन सुथार को शिकस्त दी तो सह सचिव पद पर अजय कजानी 89 मतों के अंतर से जीते . यहां उन्होंने प्रकाश मीणा को शिकस्त दी. कोषाध्यक्ष पद पर सुरेंद्रसिंह आंजना का पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. पुस्तकालय सचिव पद पर संजय शर्मा द्वितीय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र निनामा को 68 मतों के अंतर से शिकस्त दी. जीतने वाले पदाधिकारीयों का वकीलों द्वारा फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया.
शुक्रवार को हुआ मतदान
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह 11 बजे से पंच पदों के लिए मतदान शुरू हुआ था . दोपहर 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की गई। मतदान में लगभग 250 वकीलों ने भाग लिया. अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में दो मत खारिज किए गए.
यह भी पढ़ें: माउंट आबू का न्यूनतम तापमान दूसरे दिन भी जमाव बिंदु पर,लोग ले रहे इसका सहारा