आवेदनों को जांच के बाद नगर परिषद कार्यालय भिजवाया गया था, इनमें से 54 आवेदकों ने शुल्क जमा करवाया जिनके लिए लाटरी प्रक्रिया द्वारा सुखाड़िया स्टेडियम में दुकानों का आवंटन किया गया है.
Trending Photos
Pratapgarh: दीपावली के त्यौहार पर प्रतापगढ़ में आतिशबाजी विक्रय के लिए लगने वाले पटाखा बाजार में इस बार 54 दुकानों का आवंटन किया गया है. सुखाड़िया स्टेडियम में लगने वाले इस पटाखा बाजार के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. सहायक प्रशासनिक अधिकारी हरीश चौधरी ने बताया कि दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के विक्रय के लिए अस्थाई लाइसेंस के लिए 65 आवेदन प्राप्त हुए थे.
साथ ही सभी आवेदनों को जांच के बाद नगर परिषद कार्यालय भिजवाया गया था, इनमें से 54 आवेदकों ने शुल्क जमा करवाया जिनके लिए लाटरी प्रक्रिया द्वारा सुखाड़िया स्टेडियम में दुकानों का आवंटन किया गया है. सभी दुकानदारों को आतिशबाजी विक्रय के दौरान राजस्थान विस्फोटक अधिनियम की पालना करनी होगी.
बता दें कि नगर परिषद को भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं. दुकानदारों को भी सुरक्षा के मापदंडों का पालन करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं. अस्थाई रूप से आतिशबाजी विक्रय के लाइसेंस मिलने के बाद सुखाड़ीया स्टेडियम में दुकानें लगाने की तैयारियां शुरू हो गई है. पुलिस की ओर से भी यहां पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं.
Reporter: Vivek Upadhyay
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..