Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के नवनियुक्त एसपी कुंदन कंवरिया ने आज अपना पदभार संभाल लिया.पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
Trending Photos
Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के नवनियुक्त एसपी कुंदन कंवरिया ने आज अपना पदभार संभाल लिया. एसपी ऑफिस पहुंचने पर कंवरिया को पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कंवरिया डूंगरपुर से स्थानांतरित होकर प्रतापगढ़ आए हैं.
पुलिस अधिकारियों ने अगवानी की
नवनियुक्त एसपी कुंदन कंवरिया आज सुबह एसपी ऑफिस पहुंचे. यहां पर पुलिस के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान एडिशनल एसपी भागचंद मीणा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मादक पदार्थ और महिला अत्याचार की रोकथाम रहेगी
बैठक के बाद एसपी ने कार्यालय का निरीक्षण किया.इस दौरान एसपी कंवरिया ने बताया कि उनकी प्राथमिकता संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के साथ ही क्षेत्र में मादक पदार्थ और महिला अत्याचार की रोकथाम रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने जिले में पूर्व में चलाए जा रहे अभियानों को भी सुचारू रखने की बात कही.
प्रतापगढ़ की और खबरें...
सालवी समाज की ओर से किला परिसर के पीछे भैरव प्रतिमा की हुई स्थापना
प्रतापगढ़ में आज सालवी समाज की ओर से किला परिसर के पीछे भैरव प्रतिमा की स्थापना की गई. समाज की भूमि पर इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ हवन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा आहुतियां दी गई. इसके पहले आईजी माता मंदिर में विद्वान पंडितो द्वारा मूर्ति का पूजन और अभिषेक किया गया.
पंडित राजेंद्र वैष्णव ने बताया कि गुप्त नवरात्रा के तहत सालवी समाज की ओर से भैरव प्रतिमा की स्थापना की गई. इस दौरान तलाई मोहल्ला स्थित आईजी माता मंदिर में भैरव प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई और यहां से विधि-विधान के साथ शोभायात्रा के रूप में प्रतिमा को किला परिसर के पीछे ले जाया गया. यहां पर समाज की भूमि पर खदान पर यज्ञ हवन के साथ प्रतिमा की स्थापना की गई.
यह भी पढ़ें:डीएम ने किया नगर परिषद कार्यालय निरीक्षण,कर्मचारियों में मची हड़बड़ी