प्रतापगढ़: एमडी ड्रग्स तस्करी में एक गिरफ्तार, हथुनिया पुलिस की कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1278165

प्रतापगढ़: एमडी ड्रग्स तस्करी में एक गिरफ्तार, हथुनिया पुलिस की कार्रवाई

 प्रतापगढ़ की हथुनिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, एमडी ड्रग्स की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

एमडी ड्रग्स की तस्करी में आरोपी गिरफ्तार.

Pratapgarh: जिले की हथुनिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्रतापगढ़ में एसपी अनिल कुमार बेनीवाल द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान में कार्रवाई करते हुए, हथुनिया थाना पुलिस ने 6.35 ग्राम अवैध एमडी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

थानाधिकारी मधु कंवर ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान थाना क्षेत्र के वरमंडल जाने वाले रास्ते पर स्थित हवाई पट्टी से पहले फंटे पर नाकाबंदी के दौरान वरमण्डल की तरफ से एक व्यक्ति बिना नंबर की मोटरसाइकिल लेकर आया जिससे नाम पूछने पर युवक घबरा गया जिस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने पर युवक के पास से 6.35 एमडी ड्रग्स होना पाया गया. 

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: महाराष्ट्र के बाद राजस्थान के किसानों को तोहफा, जल्द खुद कर सकेंगे गिरदावरी

इस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम जितेंद्र सिंह राजपूत वायडी नगर थाना मंदसौर मध्यप्रदेश का होना बताया. हथुनिया थाना पुलिस ने एमडी के साथ युवक को गिरफ्तार कर अग्रिम पूछताछ कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. नाकाबंदी के दौरान थाना अधिकारी मधु कंवर के साथ हेड कांस्टेबल रामचंद्र, हेड कांस्टेबल बसंतीलाल और कांस्टेबल हरेंद्र सिंह भी शामिल रहें.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Reporter - Vivek Upadhyay

 

 

Trending news