Pratapagrah: स्कूलों के आसापस बेचा गुटका पान मसाला तो होगी कड़ी कार्रवाई, चिकित्सा विभाग की टीम ने दुकानदारों को दी कड़ी चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2117145

Pratapagrah: स्कूलों के आसापस बेचा गुटका पान मसाला तो होगी कड़ी कार्रवाई, चिकित्सा विभाग की टीम ने दुकानदारों को दी कड़ी चेतावनी

Pratapgrah: प्रतापगढ़  जिले में चिकित्सा विभाग की टीम ने रविवार को  छोटीसादड़ी में अभियान चलाकर स्कूल, अस्पताल के निकट और डेयरी बूथ पर तंबाकू बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की

pratapgarh news

Pratapgrah: प्रतापगढ़  जिले में चिकित्सा विभाग की टीम ने रविवार को  छोटीसादड़ी में अभियान चलाकर स्कूल, अस्पताल के निकट और डेयरी बूथ पर तंबाकू बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की.  ब्लॉक सीएमएचओ डॉ विजय गर्ग के नेतृत्व में टीम ने राजकीय स्कूल के निकट सरस बूथ एवं आसपास के दुकानों पर कोटपा अधिनियम का उल्लंघन करने पर चालान करने के साथ ही डेयरी बूथ पर किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं करने को लेकर पाबंद किया.

 डॉ विजय ने बताया कि, बिना वैधानिक चेतावनी के तंबाकू उत्पाद नहीं बेचा जा सकता है. यह कोटपा एक्ट की धारा 7 का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है. यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया जाता है तो उसे 2 से 5 वर्ष तक की सजा हो सकती है.

 डॉ. गर्ग ने कहा कि शिक्षा विभाग की गाइड लाइन में समस्त शिक्षण संस्थान के बाउंड्री के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं की जा सकती हैं. इसी तरह डेयरी बूथों पर भी तंबाकू उत्पाद नहीं बेचे जा सकते हैं. 

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान निषेध है और इस संबंध में कानून को प्रभावी तरीके से लागू कर नई पीढ़ी को जहर से बचाया जा सकता है. इसके बाबजूद यदि कोई नियम तोड़ता है पुलिस, स्थानीय प्रशासन, शिक्षा, चिकित्सा विभाग कोटपा एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित संस्था के प्रभारी इस एक्ट के लिए प्राधिकृत अधिकारी हैं. 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वी डी मीना ने बताया कि एनटीसीपी सेल के द्वारा अभियान चलाकर तंबाकू एवं इसके उत्पादों से होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक कर रहा है.  इसी तरह कोटपा एक्ट में नियम के उल्लंघन पर चालान की कार्रवाई की जाती है. 

उन्होंने बताया कि पुलिस चिकित्सा शिक्षा एवं अन्य विभागों के समन्वय से प्रतापगढ़ जिले में करीबन ढाई लाख रुपए के चालान किए जा चुके हैं. एवं इस संबंध में समय-समय पर अभियान के तहत कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है.

Trending news