प्रतापगढ़ जिला सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार लिमिटेड द्वारा प्रतापगढ़ वासियों को दिवाली पर्व पर 100 प्रतिशत शुद्ध देशी घी की विभिन्न मिठाइयां उपलब्ध होगी.
Trending Photos
Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार लिमिटेड द्वारा प्रतापगढ़ वासियों को दिवाली पर्व पर 100 प्रतिशत शुद्ध देशी घी की विभिन्न मिठाइयां उपलब्ध होगी.
कलेक्टर सौरभ स्वामी ने सहकारी सुपर बाजार नीमच रोड प्रतापगढ़ का अवलोकन किया और जिले वासियों को सहकारी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली विभिन्न मिठाइयों एवं सेवाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिवाली के पावन अवसर पर सहकारी विभाग द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त मिठाइयां एवं उत्पाद वाजिब दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है.
उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया. उन्होंने इस अवसर पर उपभोक्ता भंडार का अवलोकन किया और विभिन्न उत्पादों की जानकारी ली. इस अवसर पर उन्होंने पोस्टर का विमोचन भी किया.
मिठाइयों की दुकान के शुभारंभ करने पहुंचे कलेक्टर सौरव स्वामी ने वहां पहुंचते ही मिठाइयों का स्वाद लिया और कहा कि मेरी भी मिठाई की दुकान है, ऐसे में शुद्धता और स्वाद की परख अच्छी है. मिठाइयों को चखने के बाद कलेक्टर ने लोगों से कम दरों पर मिल रही शुद्ध मिठाइयों को खरीदने की अपील की.
यह भी पढ़ेंः Diwali 2022: दिवाली से पहले जोधपुर में जमकर लोग खा रहे पटाखें, रुपयों की परवाह नहीं
सहकारी विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार जयदेव देवल ने बताया कि सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार लिमिटेड प्रतापगढ़ द्वारा दीपावली के अवसर पर काजू कतली 680 रुपये प्रति किलो, देशी घी से निर्मित मक्खन बड़ा 320 रुपये प्रति किलो, मूंग बादाम चक्की 400 रुपये प्रति किलो सहित 10 प्रतिशत की छूट के साथ सोहन पपड़ी, रसगुल्ला, नमकीन एवं गिफ्ट पैक प्रदान किए जाएंगे.
Reporter- Vivek Upadhyay