Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, एक केला कितनी रोटी के बराबर होता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2504418

Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, एक केला कितनी रोटी के बराबर होता है?

Trending Quiz : जीके और पढ़ाई का रिश्ता एकदम अलग है. दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे से हैं. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू हो.

Do you know one banana is equal to how many chapattis

General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

सवाल 1 - किसानों का दोस्त किस जीव को कहा जाता है?

जवाब 1 - केंचुआ को किसानों का दोस्त कहा जाता है.

सवाल 2 - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना कहां से शुरू हुई थी?

जवाब 2 - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना हरियाणा से शुरू हुई थी.

सवाल 3 - डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?

जवाब 3 - डूबते हुए सूरज का देश नॉर्वे को कहा जाता है.

सवाल 4 - 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री कहां झंडा फरहराते हैं?

जवाब 4 - 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फरहराते हैं.

सवाल 5 - भारत में किस जानवर को खरीदना जुर्म है?

जवाब 5 - भारत में शेर को खरीदना जुर्म है.

सवाल 6 - ज्यादा तेल खाने से इंसान को कौन सी बीमारी हो सकती है?

जवाब 6 - ज्यादा तेल खाने से इंसान को कब्ज हो सकती है.

सवाल 7 - क्या आप जानते हैं, एक केला कितनी रोटी के बराबर होता है?

जवाब 7 - यदि आप वजन कम करने के लिए 1 केला खा रहे हैं, तो इसकी जगह 1 रोटी भी खाई जा सकती है. दोनों में लगभग समान मात्रा में कैलोरी होती है, और दोनों में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी लगभग एक जैसी होती है. एक महिला को दिनभर में चार रोटियां खानी चाहिए, जबकि पुरुषों के लिए छह रोटियां पर्याप्त होती हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news