Pratapgarh: आरएससीआईटी की परीक्षा में अट्ठारह सौ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने लिया भाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1397722

Pratapgarh: आरएससीआईटी की परीक्षा में अट्ठारह सौ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने लिया भाग

परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए विश्वविद्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में अलग-अलग उड़न दस्तों का गठन किया गया. जिन्होंने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर नजर रखा. 

Pratapgarh: आरएससीआईटी की परीक्षा में अट्ठारह सौ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने लिया भाग

Pratapgarh: प्रतापगढ़ में आज आरएससीआईटी परीक्षा का आयोजन किया गया. 5 केंद्रों पर आयोजित हुई इस परीक्षा में अट्ठारह सौ से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए. दोपहर 12 बजे से परीक्षा प्रारंभ हुई जो 1 बजे तक चली .परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उड़न दस्तों का गठन किया गया. परीक्षा पर्यवेक्षक दीपक पंचोली ने बताया कि वर्धमान कोटा खुला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित आरएससीआईटी परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर दो परीक्षा केंद्र और अरनोद, छोटी सादड़ी और धरियावद उपखंड मुख्यालय पर एक एक परीक्षा केंद्र बनाया गया.

परीक्षा के दौरान पूरी पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए विश्वविद्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में अलग-अलग उड़न दस्तों का गठन किया गया. जिन्होंने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर नजर रखा. परीक्षा केंद्रों पर आधा घंटा पहले से ही परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था. उन्हें कड़ी तलाशी लेने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. इस दौरान किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति परीक्षार्थियों को नहीं थी.

Reporter-Vivek Upadhyaya

ये भी पढ़ें- देश में अब पहली बार मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होगी, हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल ने तैयार की MBBS की तीन किताबें

Trending news