Rajasthan Election 2023: प्रतापगढ़ जिले की दोनों ही विधानसभा सीटों पर चल रहा है मतदान, मतदाताओं में दिख रहा खासा उत्साह .हालांकि सर्द मौसम की वजह से मतदान की गति अभी धीमी है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा मतदान की यह गति भी तेज होगी.
Trending Photos
Rajasthan Election 2023: प्रतापगढ़ जिले की दोनों ही विधानसभा सीटों पर चल रहा है मतदान, मतदाताओं में दिख रहा खासा उत्साह .सर्द मौसम की वजह से मतदान की गति अभी धीमी. मतदान के लिए 294 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
सर्द मौसम की वजह से मतदान की गति धीमी
प्रतापगढ़ जिले में भी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाता पहुंचने लगे हैं .लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि सर्द मौसम की वजह से मतदान की गति अभी धीमी है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा मतदान की यह गति भी तेज होगी.
इसे भी पढ़ें: अलवर के हसन खान मेवात नगर में लाइट बंद होने से मतदाताओं को हुई परेशानी
शाम 6 बजे तक होगा मतदान
प्रतापगढ़ शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह है. जिले की धरियावद और प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर आज शाम 6 बजे तक मतदान होगा. प्रतापगढ़ विधानसभा के लिए 270 और धरियावद के लिए 294 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शहर के मतदान केंद्रों पर युवाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है.
युवा मतदाता में दिखा खासा उत्साह
खास तौर पर पहली बार वोट डालने आ रहे युवा मतदाता उत्साहित है. जिले में दोनों विधानसभा सीट पर5 लाख 33 हजार 830 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. मतदान में सहयोग के लिए स्काउट गाइड भी अपना सहयोग दे रहे हैं.वहीं प्रतापगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हेमंत मीणा अपनी पत्नी के साथ पहुंच कर मतदान किया.
इसे भी पढ़ें: डूंगरपुर में 1020 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू, मतदाताओं की लगी कतार