राजसमंद नगर परिषद द्वारा बनवाई गई 11 प्रतिमाएं, महात्मा गांधी दांडी यात्रा एवं उद्यान विकास का लोकार्पण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1377178

राजसमंद नगर परिषद द्वारा बनवाई गई 11 प्रतिमाएं, महात्मा गांधी दांडी यात्रा एवं उद्यान विकास का लोकार्पण

Rajsamand: राजसमंद नगर परिषद द्वारा गांधी जयंती पर महात्मा गांधी दांडी यात्रा एवं उद्यान विकास कार्य का लोकार्पण किया गया है.

महात्मा गांधी दांडी यात्रा का लोकार्पण.

Rajsamand: राजसमंद नगर परिषद द्वारा गांधी जयंती पर महात्मा गांधी दांडी यात्रा एवं उद्यान विकास कार्य का लोकार्पण किया गया है. बता दें कि 100 फीट रोड स्थित जेके गार्डन पर कलेक्ट्री के बाहर महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू सहित 11 प्रतिमाओं का निर्माण करवाया गया है. जैसे ही इन प्रतिमाओं का उद्घाटन किया गया उस दौरान वहां मौजूद लोगों को यह प्रतिमाएं काफी पसंद आई और सभी इन प्रतिमाओं के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई.

प्रतिमाओं के साथ सेल्फी लेने की मची होड़
उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा निकाली गई दांडी यात्रा काकरोली के बालकृष्ण स्टेडियम से रवाना होती हुई जेके गार्डन के पास पहुंची जहां गांधी जी के भेष में आए छोटे-छोटे बच्चों ने वहां मौजूद सभी का मन मोहा और इस दौरान वहां पहुंचे अतिथियों ने इन नन्हें मुन्ने बाल कलाकारों का सम्मान किया.

कई कांग्रेसी नेता रहे मौजूद
बता दें कि उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राजसमन्द कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, नगर परिषद सभापति अशोक टांक सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. मीडिया से वार्ता के दौरान राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने बताया कि महात्मा गांधी जयंती पर दांडी यात्रा का आयोजन किया गया तो वहीं नगर परिषद जिला हेडक्वार्टर पर गांधी जी की प्रतिमा नहीं थी इस पर राजसमंद नगर परिषद और स्थानीय पार्षदों द्वारा इस पर विचार किया गया और गांधीजी की प्रतिमाा यहां पर लगवाई. महात्मा गांधी जी की जयंती पर गांधी जी की वेशभूषा में आए छोटे-छोटे बच्चों द्वारा इन प्रतिमाओं का उद्घाटन किया गया .

ये भी पढ़ें- बड़ी रोचक है महात्मा गांधी की नोटों में फोटो छपने की कहानी, क्या सच में ये दो बड़े कारण थे ?

आपको बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर जिला स्तर एवं उपखंड स्तर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर मनाया गया. गांधी सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.  सर्व धर्म की भावना में हर जाति, धर्म सभी को एक समान समझना है.150वीं जयंती पर जो कार्य नहीं हो सके उनको पूरा करने में सहयोग दें.

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचररामचरन शर्मा, उपखंड अधिकारी दिनेशराय सापेला अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

Trending news