राजसमंद में जन्माष्टमी पर्व की तैयारी पूर्ण, 351 वर्षों पुरानी परम्परा अनुसार 21 तोपो से दी जाएगी सलामी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1858593

राजसमंद में जन्माष्टमी पर्व की तैयारी पूर्ण, 351 वर्षों पुरानी परम्परा अनुसार 21 तोपो से दी जाएगी सलामी

Rajsamand news: राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित श्रीद्वारकाधीश मंदिर और श्रीनाथजी मंदिर में 7 सितंबर को जन्माष्टमी और 8 सितंबर को नंद महोत्सव पर्व मनाया जाएगा. बता दें कि पुष्टीमार्गी तृतीय पीठ प्रन्यास के श्रीद्वारकाधीश मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. 

राजसमंद में जन्माष्टमी पर्व की तैयारी पूर्ण, 351 वर्षों पुरानी परम्परा अनुसार 21 तोपो से दी जाएगी सलामी

Rajsamand news: राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित श्रीद्वारकाधीश मंदिर और श्रीनाथजी मंदिर में 7 सितंबर को जन्माष्टमी और 8 सितंबर को नंद महोत्सव पर्व मनाया जाएगा. बता दें कि पुष्टीमार्गी तृतीय पीठ प्रन्यास के श्रीद्वारकाधीश मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. द्वारकाधीश मंदिर में इस वर्ष 7 सितंबर को जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस मौके पर जहां श्रृंगार में प्रभु द्वारिकाधीश को विशेष श्रृंगार धराया जाएगा. तो वहीं द्वारकेश पलटन द्वारा प्रभु द्वारिकाधीश को सलामी भी दी जाएगी. 

यह भी पढ़े- राजस्थान की इन 82 सीटों पर जाट बनाएंगे-बिगाड़ेंगे BJP-कांग्रेस का सियासी गणित

तो वहीं नाथद्वारा स्थित पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर में 7 सितंबर को जन्माष्टमी और 8 सितंबर को नंद महोत्सव मनाया जाएगा. बता दें कि लगभग 351 वर्षों से श्रीनाथजी मंदिर में अनूठी परम्पराओं का निर्वाह किया जा रहा है. हालांकि पुष्टिमार्गीय परंपरानुसार श्रीनाथजी की सेवा ठाठ बाट से की जाएगी इसके लिए मंदिर मंडल व प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है. जन्माष्टमी पर भी 7 सितंबर को सुबह 4:45 बजे पंचामृत स्नान व मंगला आरती के दर्शन होंगे जिसके बाद प्रभु को राजभोग दिनमें 2:15 बजे लगाया जाएगा वहीं प्रतिवर्ष की भांति जागरण के दर्शन 9 बजे से अर्धरात्रि 12 बजे तक होंगे. 

तो वहीं रात्रि 12 बजे जन्म की खुशियां स्थानीय रिसाला चौक में 21 तोपो की सलामी दे कर मनाई जाएगी, इसकी तैयारियां की जा चुकी है. बता दें कि मंदिर में साज सज्जा, लाइटिंग डेकोरेशन किया गया है.संध्या के समय निकलने वाली शोभायात्रा को भी आर्कषक बनाया जा रहा है. साथ ही परंपरानुसार 21 तोपों की सलामी रात्रि 12 बजे दी जाएगी. इस कार्यक्रम के लिए रसाल चौक में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की जा रही है.

यह भी पढ़े- Rajasthan- उदयपुर में परिणीति-राघव इस दिन लेंगे सात फेरे, लीला पैलेस में होंगी शादी की रस्में

 अगले दिन 8 सितंबर को सुबह 7:30 से 11:00 बजे तक नंदउत्सव मनाया जाएगा. जन्मउत्सव कि खुशी ग्वाल बाल दूध दही से होली खेल कर मानते हैं व मंदिर में दर्शन करने आने वाले सभी लोगों पर हल्दी केसर युक्त दूध दही का छिड़काव कर मनाएंगे.

 

Trending news