राजनगर पुलिस ने चोरी की 38 वारदातों का किया खुलासा, पुलिस गिरफ्त में आए इतने लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1233605

राजनगर पुलिस ने चोरी की 38 वारदातों का किया खुलासा, पुलिस गिरफ्त में आए इतने लोग

  पुलिस ने ​जिला स्तरीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए शातिर तीन चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है.बता दें कि इन चारों के राजसमंद जिले के अलावा अन्य जिलों में भी बड़े नेटवर्क है.पकड़े गए तीनों शातिर चारों से पुलिस की पूछताछ जारी है.फिलहाल इन्होंने पुलिस पूछताछ में चोरी की 38 व

 राजनगर पुलिस ने चोरी की 38 वारदातों का किया खुलासा, पुलिस गिरफ्त में आए इतने लोग

राजसमंद:  पुलिस ने ​जिला स्तरीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए शातिर तीन चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है.बता दें कि इन चारों के राजसमंद जिले के अलावा अन्य जिलों में भी बड़े नेटवर्क है.पकड़े गए तीनों शातिर चारों से पुलिस की पूछताछ जारी है.फिलहाल इन्होंने पुलिस पूछताछ में चोरी की 38 वारदात करना कबूल किया है.आपको बता दें कि कुछ दिन पहले राजनगर थाना इलाके में स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर के पास एनएच 8 पर सुन्दरचा चौराहा के सामने एक टायर शॉप से इन्होंने टायर चुरा थे वहीं अन्य जगह से इन्होंने डीपी भी चुराई थी.जिसको लेकर परिवादी ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

इस पर राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने वारदात के खुलासे के लिए राजनगर डिप्टी बेनी प्रसाद मीणा को निर्देशित किया था.मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी बेनीप्रसाद मीणा ने एक विशेष टीम का गठन किया.,इस टीम द्वारा तकनीकि सूचना व मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए आखिकार इन आरोपियों को धरदबोचने में सफलता हासिल की है.

पकड़े गए आरोपियों नाम अर्जुनसिंह, अर्जुन कीर और दीपक उर्फ रोहित हैं.आपको बता दें कि राजनगर थानाधिकारी डॉ. हनुवंत सिं​ह राजपुराहित के नेतृत्व में उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों कुल 38 चोरों की वारदातों का खुलासा किया है.,पुलिस ने बताया कि आगे की पूछताछ में और भी चोरी की वारदात खुलने की उम्मीद है.

Reporter- devendra sharma

Trending news