राजसमंद में महाराणा राज सिंह जन्म जयंती समारोह समिति के जरिए 7 से 11अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे राज महोत्सव का शुभारंभ सुरेंद्र सिंह राव के जरिए भूपाल नोबल्स महाविद्यालय के सभागार में किया गया.
Trending Photos
Rajsamand: राजसमंद में महाराणा राज सिंह जन्म जयंती समारोह समिति के जरिए 7 से 11अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे राज महोत्सव का शुभारंभ सुरेंद्र सिंह राव के जरिए भूपाल नोबल्स महाविद्यालय के सभागार में किया गया. कार्यक्रम संयोजक सतीश आचार्य ने बताया कि 11 बजे समारोह समिति अध्यक्ष डा राकेश तेलंग की अध्यक्षता में कुलदीप सिंह चुंडावत ताल मुख्य अतिथि और अर्पणा शर्मा प्राचार्य भूपाल नोबल्स उपस्थित थे.
यह भी पढे़ं- Bundi: सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानी,व्यापारियों ने गुस्से में की दुकानें बंद
इस कार्यक्रम की शुरूआत में महाराणा राज सिंह की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. संरक्षक महेंद्र कोठारी संयोजक, सतीश आचार्य सह संयोजक, अनिल खंडेलवाल, हेमेंद्र सिंह मारवाड़, हितेश पालीवाल ने मचासीन अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी और इकलाई के जरिए स्वागत किया. एडवोकेट भरत पालीवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. मुख्य वक्ता सुरेंद्र सिंह राव ने इस अवसर पर महाराणा राज सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज सिंह जी ने मुगल सत्ता तत्कालीन बादशाह औरंगजेब को अनेक बार सीधी चुनौती देकर मेवाड़ की ताकत का अहसास कराया. उन्होंने चारुमती से विवाह, श्री नाथ जी और द्वारकाधीश के विग्रहों को सुरक्षित मेवाड़ में स्थापना, जजिया कर देने से मनाही जैसे अनेक साहसी कार्य किए. जिसकी कीर्ति और यश का आज भी उदाहरण है. महाराणा राज सिंह अपने जीवन से आने वाली पीढ़ी के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहे है.
समारोह के मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह चुंडावत ताल ने महाराणा राज सिंह को महान सपूत बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आहावान किया. समारोह की अध्यक्षता करते हुएआयोजन समिति के अध्यक्ष डा राकेश टेलंग ने महाराणा राज सिंह को राष्ट्र पुरुष बताते हुए उनके द्वारा कराए गए जन कार्य राजसमंद झील, निद्राकुवे बावड़ी, महल अन्यों के निर्माण द्वारा जनता के सुख सुविधा के लिए सुसाशन का उदाहरण बताया.
कार्यक्रम में समिति के सह संयोजक अनिल खंडेलवाल गिरिराज माली हेमेंद्र सिंह के जरिए जगदीश कुमावत, खुशकमल कुमावत, मोहन कुमावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष हितेश पालीवाल, फतह चंद सामसुखा, महेंद्र कोठारी, अशोक रांका, मनोज पारी के जरिए जिला अध्यक्ष मान सिंह के जरिए बंशी लाल खटीक पूर्व द्वारा मोहन गुर्जर नान जी भाई गुर्जर लक्ष्मी नारायण आमेटा गौरव पालीवाल पुष्पेंद्र पन्निक्कर विनोद आचार्य मनोज हाड़ा यशवंत शर्मा. राम लाल जाट तेज शंकर आचार्य राधेश्याम शर्मा और बी एन महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही. अंत में कार्यक्रम संयोजक हितेश पालीवाल ने आभार प्रदर्शित किया. कार्यक्रम में अतिथियों द्वार लक्ष्मण जी कर्णावत की पुस्तक का विमोचन किया गया. संचालन वरिष्ठ साहित्यकार त्रिलोकी मोहन पुरोहित ने किया.
कार्यक्रम की श्रंखला में सुभाष पब्लिक स्कूल धोइंदा में स्कूली बच्चों हेतु सीनियर और जूनियर वर्ग की भाषण और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इसके लिए सह संयोजक ललित साहू खुश कमल कुमावत गिरिराज काबरा हेमेंद्र सिंह मारवाड़ तैयारी में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में प्रचंड बारिश का कहर, अगले 3 दिनों तक इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल