Rajsamand: ज्वैलर्स की दुकान पर नौकरी कर चारभुजा थाना इलाके में 4 मकानों के तोड़े ताले, सोने का हार समेत कीमती आभूषण उड़ाये
Advertisement

Rajsamand: ज्वैलर्स की दुकान पर नौकरी कर चारभुजा थाना इलाके में 4 मकानों के तोड़े ताले, सोने का हार समेत कीमती आभूषण उड़ाये

राजसमंद में चोरों ने एक मकान से सोने का हार, टीका, कंदोरा और पांच हजार रूपए पर हाथ साफ किया है तो वहीं दूसरे मकान से तीन जोड़े टॉप्स, पेंडल, पायजेब की जोड़ी और घर के मंदिर में पूजा करने वाले भगवान विष्णु और गजानंद की चांदी की छोटी मूर्ति के साथ करीब 40 हजार रूपए की नकदी पर हाथ साफ किया था.

Rajsamand: ज्वैलर्स की दुकान पर नौकरी कर चारभुजा थाना इलाके में 4 मकानों के तोड़े ताले, सोने का हार समेत कीमती आभूषण उड़ाये

Rajsamand News:  चारभुजा थाना इलाके में 10 मार्च की रात्रि को एक साथ चार मकानों में हुई चोरी की वारदात का चारभुजा थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 लोगो को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस कार्रवाई को चारभुजा थाना अधिकारी भवानी शंकर के नेतृत्व में उनकी टीम ने अंजाम दिया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है. पकड़े गए आरोपियों ने इस दौरान चार मकानों के ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

चारभुजा थाना इलाके में एक साथ चार मकानों में चोरी 

इन अज्ञात चोरों को दो मकानों से काफी कुछ सामान चुराया तो वहीं अन्य दो मकानों से इन्हें ज्यादा कुछ प्राप्त नहीं हुआ है.चोरों ने एक मकान से सोने का हार, टीका, कंदोरा और पांच हजार रूपए पर हाथ साफ किया है तो वहीं दूसरे मकान से तीन जोड़े टॉप्स, पेंडल, पायजेब की जोड़ी और घर के मंदिर में पूजा करने वाले भगवान विष्णु और गजानंद की चांदी की छोटी मूर्ति के साथ करीब 40 हजार रूपए की नकदी पर हाथ साफ किया था.

ये भी पढ़ें- Bikaner: बीकानेर के खाजूवाला में अवैध खनन पर बड़ा एक्शन, LNT मशीन और 20 ट्रक जब्त, माफिया गैंग में मची खलबली

इन स्थानों पर दी गई दबिश 

कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि इन्हें पकड़ने के लिए गोमती, निमड़ी, चारभुजा, जवारीया, नेरडा आदि स्थानों पर जगह- जगह दबिश गई थी. आरोपी भावेश मुम्बई में ज्वैलर्स की दुकान पर नौकरी करता है पिछले दिनों ही दिनांक 08. 03.2023 को मुम्बई से फालना होकर गोमती आया और अपने घर जवारीया नहीं गया और गोमती चौराहे के पास ही महादेव होटल पर कमरा किराये लिया.

 चोरी करने की योजना बनाई

वहीं पर अपने दोस्त धर्मचन्द्र गुर्जर और कालुलाल लौहार को भी बड़ा बुलाया. इलके बाद चोरी करने की योजना बनाई 4-5 दिन तक उसी होटल पर रुके और होटल के पास ही स्थित जनावद गांव में मोटर साईकिल से दिन में रैकी की और सुने व बन्द पड़े मकानों को टारगेट कर चोरी की योजना बनाई थी.

Trending news