Rajsamand News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद ने लगाया चिकित्सा शिविर,की गईं ये जांचें..
Advertisement

Rajsamand News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद ने लगाया चिकित्सा शिविर,की गईं ये जांचें..

Rajsamand News:  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,राजसमंद द्वारा वृद्धाश्रम में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविर.जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव,अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव ने जानकारी दी.

 

शिविर का चित्र.

Rajsamand News: राजसमंद में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी अवेयरनेस मॉड्युल फॉर सीनियर सीटिजन के तहत वृद्धाश्रम मोही में चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव,अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव ने बताया की राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अवेयरनेस मॉड्युल फॉर सीनियर सीटिजन के तहत मोही गांव स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजन की चिकित्सीय जांच की.

 जिला चिकित्सालय,राजसमंद को पत्र भेजा था

उनके चिकित्सीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय,राजसमंद को पत्र भेजा था जिस पर चिकित्सा टीम द्वारा मीरा विद्या प्रचार संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में आवासरत वृद्धजन की चिकित्सीय जांच की गई.

 चिकित्सीय जांच में वृद्धजनों की रक्त जाच, ब्लड प्रेशर, शुगर एवं नेत्र दृष्टि सहित अन्य जांचें की गई और मौके पर दवाईया उपलब्ध करके लाभांवित किया गया. बता दें कि हेल्थ को देखते हुए पूरे प्रदेशभर में  चिकित्सीय जांच का लाभ वृद्धजनों को मिलना चाहिए. लाभार्थियों ने कहा कि ऐसे शिविर कुछ माह के अंतराल में लगते रहना चाहिए. इससे आम-जन को लाभ मिलेगा, क्योंकि आभाव के कारण कई. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में खत्म हुआ पश्चिमी विक्षोभ का असर, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

 

Trending news