राजसमंद न्यूज: मिनी बस की भिड़ंत, हादसे में 15 से ज्यादा लोगों के आई गंभीर चोट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1857170

राजसमंद न्यूज: मिनी बस की भिड़ंत, हादसे में 15 से ज्यादा लोगों के आई गंभीर चोट

Rajsamand News: राजसमंद से बड़ी खबर है, आपको बता दें कि बीते दिन मिनी बस की भिड़ंत के बाद बस खाई में पलट गई.इस सड़क हादसे में 15 से ज्यादा लोगों के आई गंभीर चोट,कुंवारिया, आमेट और कांकरोली पुलिस पहुंची मौके पर,

 

राजसमंद न्यूज: मिनी बस की भिड़ंत, हादसे में 15 से ज्यादा लोगों के आई गंभीर चोट

Rajsamand News: राजसमंद के कुंवारिया थाना इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है.इस सड़क हादसे में लगभग 12 से 15 लोगों के चोट आई हैं. बता दें कि कुंवारिया थाना इलाके सीमाल चौराहे के पास एक मिनी बस और ट्रैक्टर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसके बाद मिनी बस रोड पर ही पलट गई. इस सड़क हादसे में बस में सवार लोगों के गंभीर चोट आई. 

तो वहीं, ट्रैक्टर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में बाद गांव के ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सड़क हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलते ही राजसमंद डिप्टी रूद्र प्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे, तो वहीं घायलों की संख्या ज्यादा होने पर कुंवारिया,आमेट और कांकरोली के साथ साथ राजनगर थाना का जाप्ता भी मौके पर पहुंचा.

 इसके बाद सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से राजसमंद स्थित हॉस्पिटल में भिजवाया गया.जहां पर इन सभी घायलों का उपचार जारी है.बता दें कि यह मिनी बस आमेट से कांकरोली जा रही थी कि उसी दौरान बीच रास्ते में यह सड़क हादसा सामने आया.

ये भी पढ़ें- राजस्थान: गर्भवती महिला को निर्वस्त्र कर घूमाने का मामला, सीएम गहलोत..

 

 

Trending news