राजसमंजद: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित
Advertisement

राजसमंजद: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

 राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन समारोह किया गया.

राजसमंजद: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

Rajsamand: जिले के एमडी में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एमडी के प्रांगण में कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता के मुख्य आतिथ्य में किया गया.

इस अवसर पर कार्यक्रम में राउमावि एमडी के सभी विद्यार्थी विजेता टीम के सभी खिलाड़ी और प्रतियोगिता के सफल संचालक के साथ शारीरिक शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित रहें. समापन समारोह में ब्लॉक स्तर पर विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मान प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र और उपरना भेंटकर मंचासीन अतिथियों के जरिए स्वागत किया गया. ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में वॉलीबॉल महिला वर्ग में फियावडी ,पुरुष वर्ग में भाणा, टेनिस बॉल क्रिकेट में भाणा, हॉकी पुरुष वर्ग में कुंवारिया ,हॉकी महिला वर्ग में भावा ,शूटिंग वॉलीबॉल में बामन टुकड़ा, खो खो में बिनोल और कबड्डी पुरुष वर्ग में भाणा और कबड्डी महिला वर्ग में सांगठ कला विजय रहीं.

यह भी पढ़ें: राजसमंद: सोशल मीडिया पर की गई बंद की अपील, युवाओं ने निकाली बाइक रैली

ये लोग रहें मौजूद 

इस अवसर पर समाजसेवी हरिसिंह, जिला प्रमुख रत्नी देवी, राजसमन्द विधायक दीप्ती किरण माहेश्वरी उपस्थित रहें. इसके साथ ही समापन की घोषणा कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने की. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. ध्वज अवतरण कर श्याम सिंह सिसोदिया और मुकेश पालीवाल ने सीबीइओ दाधीच को समर्पण किया.

वहीं कार्यक्रम का संयोजन राजेश जोशी, डालचंद कुमावत और विद्याधर सालवी के जरिए किया गया. ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में अतिथियों का स्वागत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम कुमार दाधीच और प्रतिवेदन प्रधानाचार्य भानु कुमार वैष्णव ने प्रस्तुत किया गया. साथ ही विकास अधिकारी नीता पारीक ने भी समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया.

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद उत्साह चौधरी, राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक, उपसभापति चुन्नीलाल पंचोली, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, विकास अधिकारी नीता पारीक, सीबीइओ राजसमंद नरोत्तम कुमार दाधीच, जिला खेल अधिकारी राजसमन्द चांद खान पठान, राजसमंद तहसीलदार नारायण प्रसाद शर्मा उप प्रधान पंचायत समिति राजसमंद सुरेश चंद्र कुमावत, मांगी लाल सालवी सरपंच ग्राम पंचायत एमडी, ललित श्रीमाली सरपंच ग्राम पंचायत कुंवारिया, नोक लाल कुमावत सरपंच ग्राम पंचायत भाणा, मांगीलाल कुमावत उपसरपंच एमडी, मांगीलाल टांक पार्षद राजसमंद, उदय लाल गाडरी और ग्राम पंचायत एमडी के समस्त वार्ड पंच ग्राम वासियों की उपस्थिति में किया गया.

राजसमंद जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य खबरें:  सवा महीने तक स्त्रियों से दूर रहता है ये समुदाय, संबंध बनाना तो दूर हरी सब्जी तक को हाथ नहीं लगाते

 

Trending news