2500 फिट की ऊंचाई और 800 से अधिक सीढियों को चढ़ते हुए, सबसे ऊंची छोटी पर पहुँचकर, राष्ट्र गान गाकर तिरंगा लहराकर आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में सन्देश दिया.
Trending Photos
Rajsamand: देश में आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है, पूरा देश आजादी के रंगों में रंगता जा रहा है. इस बीच राजसमंद के देवगढ़ के करियर महिला मंडल की महिलाओं ने अरावली पर्वत की दूसरी सबसे ऊंची सेंडमाता पहाड़ी पर पैदल चढ़ाई कर तिरंगा लहराया. आज प्रातः 6 बजे ये सभी युवतियां और महिलाओं ने मदारिया गांव के समीप सेंडमाता पहाड़ी से चढ़ाई प्रारंभ की और पैदल जंगलो से गुजरते हुए, 2500 फिट की ऊंचाई और 800 से अधिक सीढियों को चढ़ते हुए, सबसे ऊंची छोटी पर पहुँचकर, राष्ट्र गान गाकर तिरंगा लहराकर आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में सन्देश दिया.
ये भी पढ़ें- लंपी वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जयपुर में समीक्षा बैठक, पशुपालन मंत्री का आया बड़ा बयान
इस चोटी पर पहली बार तिरंगा लहराया गया, इस दौरान आस पास पहाड़ी पर मंदिर प्रांगण में मौजूद कई लोगों ने लहराहते तिरंगे को देखकर जयघोष किया. सामाजिक कार्यकर्ता भावना पालीवाल ने बताया कि ये सिर्फ तीन रंग का वस्त्र नहीं है, ये ध्वज देश की शान हैं, हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान हैं, यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं. इस अवसर पर मंडल से भावना सुखवाल, स्वाति सोलंकी, विष्णु कंवर, प्रमिला रैगर, दुर्गा कंवर, सृष्टि शर्मा, पुष्पा सालवी, किरण योगी, अंशिता, मंजू कुमारी योगी, किरण बुनकर, नीतू सोलंकी, संगीता रावत और पूजा सालवी मौजूद रहीं.
Reporter - Devendra Sharma
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- अजमेर : शिक्षक लापरवाह, गुस्साए ग्रामीणों और पार्षद ने स्कूल पर जड़ा ताला
यह भी पढ़ें- पशु चिकित्सक भर्ती 2019 मामला: कल न्यायालय में सुनवाई से पहले कृषि मंत्री से गुहार