प्रदीप सोनी, चौमूं: जयपुर जिले के अमरसर थाना इलाके में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. यहां बदमाश दिनदहाड़े राड़ावास गांव में स्थित ज्वैलर्स की दुकान पर दुकानदार से जेवर छीनकर फरार हो गए.
दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. पहले दुकानदार से जेवर खरीदने की बात करने लगे. बाद में मौका देखकर जेवर लेकर भागने लगे तभी दुकानदार शंकर प्रजापत के चिल्लाने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. करीब 5 किमी तक लोगों ने पीछा करके दोनों को दबोच लिया.
वहीं भीड़ में शामिल लोगों ने दोनों बदमाशो की जमकर धुनाई कर दी. घटना के वीडियो भी लोगों ने अपने मोबाइल में बना लिए. इधर मामले की सूचना पर अमरसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.