NEET-UG 2024 Result: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार शाम एमबीबीएस में प्रवेश के लिए NEET-UG परीक्षा 2024 का संशोधित परिणाम जारी कर दिया. NTA ने फाइनल आंसर की और स्कोर कार्ड भी जारी किया है. इसमें देश में राजस्थान का दबदबा रहा है. पूरे देश में 720 में से 720 अंक प्राप्त करने वाले 17 स्टूडेंट्स में से चार राजस्थान के हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं.
Trending Photos
NEET-UG 2024 Result: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार शाम एमबीबीएस में प्रवेश के लिए NEET-UG परीक्षा 2024 का संशोधित परिणाम जारी कर दिया. NTA ने फाइनल आंसर की और स्कोर कार्ड भी जारी किया है. इसमें देश में राजस्थान का दबदबा रहा है.
पूरे देश में 720 में से 720 अंक प्राप्त करने वाले 17 स्टूडेंट्स में से चार राजस्थान के हैं, जो देश में सर्वाधिक हैं. राजस्थान के 4 छात्रों ने NEET-UG परीक्षा में 720 में से 720 अंक प्राप्त कर टॉप किए हैं. जिनमें प्राचिता, सौरव, देवेश जोशी तथा ईरम काजी ने NEET-UG परीक्षा 2024 में 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैं. इसमें ईरम आकाश इंस्टीट्यूट से तैयारी की हैं, तो वहीं प्राचिता एलन से तैयारी की हैं.
यह भी पढ़ें- Jhunjhunu News: कारगिल दिवस पर शहीदों को पुष्प चक्र चढ़ाकर किया गया याद
अब परफेक्ट स्कोर वाले विद्यार्थियों की संख्या 67 से घटकर 17 रह गई है. इससे 4.2 लाख छात्र की रैंक बदल गई है. ऐसा फिजिक्स के एक सवाल से हुआ है. NEET-UG की परीक्षा देशभर के 571 शहरों के 4750 सेंटर्स पर 5 मई 2024 को हुई थी.
संशोधित परिणाम में सीकर जिले के दो छात्रों ने देश में पहला लाया है. PCC के देवेश जोशी व कृपा इंस्टीट्यूट के सौरव ने पूरे 720 अंक के साथ अपनी कामयाबी हासिल की है. जबकि दो छात्र परफेक्ट स्कोर से पीछे रह गए. नीट के रिजल्ट में सामान्य श्रेणी के कुल 11 विद्यार्थियों ने परफेक्ट 720 अंक हासिल किए हैं. संशोधन के बाद भी सीकर जिला बेहतर परिणाम में देश में अव्वल है. जानकारी के अनुसार देश के टॉप 1000 छात्रों में से अब भी 50 से ज्यादा विद्यार्थी सीकर जिले के हैं.
यह भी पढ़ें- Beawar News: "शुद्ध आहार मिलावट पर वार" अभियान के तहत कार्रवाई, 700 लीटर घी जब्त
एलन के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने दावा किया कि टॉप आल इंडिया रैंक-1 में परफेक्ट स्कोर में एलन के 6 छात्र शामिल हैं, जिन्होंने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैं. इसमें माजिन मंसूर, प्राचीता, दिव्यांश, माने नेहा कुलदीप, तेजस सिंह और अर्गदीप दत्ता शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Dungarpur: आवासीय प्रशिक्षण शिविर से शिक्षक गायब, 100 में से सिर्फ 3 ही मिले उपस्थित
ग्रेस मार्क्स वाले परीक्षार्थियों की दुबारा परीक्षा लेकर NTA ने दूसरी बार परिणाम जारी किया, तो 6 अभ्यर्थी टॉप रैंक से बाहर हो गए और 61 टॉपर रह गए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब तीसरी बार परिणाम घोषित होने पर 44 परीक्षार्थियों की टॉप रैंक चली गई है और 17 टॉपर रह गए.
संशोधित परिणाम के बाद 13,15,853 अभ्यर्थी सफल रहे. ये आंकड़ा 4 जून को घोषित हुए परिणाम से 415 कम है. उस वक्त 13,16,268 अभ्यर्थी सफल हुए थे. खास बात यह है कि संशोधित परिणाम के बाद 4.2 लाख अभ्यर्थियों की रैंक बदल गई है.
यह भी पढ़ें- अग्निवीरों पर सीएम भजनलाल: जानिए युवाओं को क्या मिलेगा फायदा
एनटीए ऑल इंडिया कॉमन मेरिट लिस्ट में प्राप्त उच्चतम अंकों के आधार पर NEET यूजी में पर्सेंटाइल निर्धारित करता है. इस साल 24,06,079 छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और उनमें से 23,33,297 उपस्थित हुए.
एनटीए ने NEET यूजी का तीसरी बार परिणाम घोषित किया है. पहली बार जारी किए गए परिणाम में 67 परीक्षार्थी ऑल इंडिया रैंक-1 के साथ टॉपर में शामिल थे. इनमें से 6 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में गफलत के कारण दिए गए ग्रेस मार्क्स के कारण टॉपर रैंक मिली थी.