राम मेहता, बारां: जिले के छबड़ा और सीसवाली कस्बे में बीजेपी (BJP), विहिप, आरएसएस (RSS), बजरंगदल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने विशाल रैली निकाल कर नागरिक संसोधन बिल का समर्थन किया.
नागरिकता बिल के समर्थन में रविवार को बीजेपी, विहिप, आरएसएस, बजरंगदल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, महाकाल मित्र मंडल, अखाड़ा समिति, व्यापार मंडल, भारतीय किसान संघ, भारत विकास परिषद, पतंजलि सहित अन्य संगठनों ने रैली निकाली.
छबड़ा में रैली गायत्री मंदिर से शुरू हुई, जिसमें कार्यकर्ता तिरंगा और भगवा पताकाएं लेकर नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के समर्थन में नारेबाजी करते चल रहे थे. रैली धरनावदा चौराहा, आजाद सर्किल, अहिंसा सर्किल होते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंची. यहां वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाया गया नागरिकता संशोधन बिल हर देशवासी के समर्थन में है. इससे गुमराह होने की जरूरत नहीं है.
सीसवाली कस्बे में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में शांतिमार्च निकाला गया. पार्क के बालाजी परिसर में कार्यकर्ता एकत्रित हुए. इसके बाद गोल चबूतरा से शांतिमार्च रैली शुरू हुई, जो श्रीराम बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, शिवाजी बाजार, प्रताप चैक बस स्टैंड होती हुई मंडी गेट से वापस प्रताप चैक बस स्टैंड पहुंची. जहां सभा में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के समर्थन में नारेबाजी करते हुए एसडीएम गोवर्धन मीणा को नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में ज्ञापन दिया. इससे पूर्व कस्बे के मार्केट बंद रहे, जो रैली खत्म होने के बाद खुले.