भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल का सवाई माधोपुर में जोरदार स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1768872

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल का सवाई माधोपुर में जोरदार स्वागत

Sawai Madhopur News: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल आज सवाई माधोपुर पहुंचे. गोठवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा प्रदेश की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंक देगी. गोठवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं में इस समय जबरदस्त जोश है.

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल का सवाई माधोपुर में जोरदार स्वागत

Sawai Madhopur News: भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल आज सवाई माधोपुर पहुंचे. प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद जितेंद्र गोठवाल के पहली बार सवाई माधोपुर पहुंचने पर भाजपाइयों द्वारा जगह जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया. भाजपा युवा मोर्चा, विद्यार्थी परिषद एंव भाजपा पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं ने जगह जगह पर जितेंद्र गोठवाल का साफा बंधकर एंव माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान भाजपाइयों ने जितेंद्र गोठवाल के समर्थन में नारेबाजी की.

इसी के साथ ही आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया. जिसके बाद गोठवाल रणथंभौर रोड स्थित अपने आवास पर पहुंचे. जहां सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा भी गोठवाल के आवास पर पहुंची और उन्हें त्रिनेत्र गणेश की तस्वीर भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की.

इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुवे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र गोठवाल ने कहा कि वह सुबह आठ बजे जयपुर से चले थे. जयपुर से ही उनका कार्यकर्ताओं की ओर से जगह जगह स्वागत किया गया है. जिससे वह अभिभूत हैं. उन्होंने अपने आप को भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता पार्टी के लिए धरातल पर कार्य करना है.

ये भी पढ़ें- गहलोत-पायलट में आलाकमान ने करवाई सुलह, सचिन की तीनों मांगें CM ने मानी -सूत्र

इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा प्रदेश की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंक देगी. गोठवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं में इस समय जबरदस्त जोश है. कार्यकर्ताओं के जोश के चलते भाजपा सवाई माधोपुर जिले की चारों विधानसभा सीटें जीतेगी और प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी.

Trending news