बामनवास में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक्शन में पुलिस, 2 अपराधी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1362089

बामनवास में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक्शन में पुलिस, 2 अपराधी गिरफ्तार

सीओ तेजकुमार पाठक के सुपर विजन में बौंली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एमएमडीआर प्रकरण में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बामनवास में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक्शन में पुलिस, 2 अपराधी गिरफ्तार

Bamanwas: फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बौंली थाना पुलिस एक्शन में है. जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बौंली एसएचओ कुसुमलता मीणा द्वारा लगातार कार्रवाईयों को अंजाम दिया जा रहा है. 

सीओ तेजकुमार पाठक के सुपर विजन में बौंली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एमएमडीआर प्रकरण में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढे़ं- बामनवास में खुलेआम यह चीज लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

एएसआई नंदराम ने बताया कि रामसिंह पुत्र लादूलाल मीणा निवासी टोंक और बाबूलाल पुत्र भेरूलाल मीणा निवासी टोंक को बजरी चोरी प्रकरण में दर्ज मुकदमे के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि आईजी भरतपुर रेंज के निर्देशन में मोरेल नदी क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन को लेकर विशेष कार्रवाई की गई थी, जिसमें बौली थाना पुलिस द्वारा दर्जन भर वाहनों को जब्त किया गया था. कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हुए बजरी चालकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किए गये थे. 

कहां से गिरफ्तार हुए आरोपी

इसके बाद फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसएचओ कुसुम लता मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 9 सितंबर से फरार चल रहे आरोपी रामसिंह को जस्टाना से गिरफ्तार किया गया. वहीं, मित्रपुरा चौकी एएसआई नंदराम गुर्जर के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए 7 सितंबर 2022 से फरार चल रहे आरोपी बाबूलाल को खिरनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

चलाया जा रहा विशेष अभियान
गौरतलब है कि अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अवैध बजरी परिवहन कर रहे वाहनों की जब्ती और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही है. एसएचओ कुसुम लता मीणा ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध अभियान के तहत कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.

Reporter- Arvind Singh

Trending news