Khandar News: सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में खाद की किल्लत से जूझ रहे वहां के किसान, जिनका हालत बेहद खराब है. बता दें कि फिलहाल 48 हजार यूरिया खाद के कट्टे पहुंचने से कुछ राहत जरूर मिली है..
Trending Photos
Khandar: सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में खाद की क़िल्लत से जूझ रहे किसानों को जिले में 48 हजार यूरिया खाद के कट्टे पहुंचने से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन अभी भी किसानों को खाद के लिए लाइन में लगकर घंटो इंतजार करना पड़ रहा है. सवाई माधोपुर जिले को 48 हजार कट्टे यूरिया खाद मिला है, जिसे कृषि विभाग द्वारा पंचायत समिति वार आवश्यकतानुसार आवंटित किया गया.
हालांकि जो खाद जिले को मिला है वो मांग के अनुसार ऊंट के मुंह मे जीरा के बराबर है. खाद मिलने की सूचना पर हजारों किसान खाद लेने के लिए सहकारी समिति में उमड़ पड़े भीड़ के चलते खाद वितरित करने में परेशानी उठानी पड़ी. ज्यादा हंगामा बढ़ने पर मौके पर पुलिस बुलाई गई, जिसके बाद पुलिस को थाने से खाद का वितरण करना पड़ा. खाद लेने के लिए हजारों किसानों की भीड़ थाने के बाहर जमा हो गई. ऐसे में पुलिस ने लाईन लगाकर एक आधार कार्ड पर किसानों को दो-दो खाद के कट्टे वितरित किए.
साथ ही किसानों के लिए खाद तो उपलब्ध हो गई, लेकिन जो खाद किसानों को मिला वो किसानों की आवश्यकता के मुताबिक बेहद कम है. ऐसे में ज्यादा खेतिहर किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और ज्यादातर जगहों पर खाद किसानों को पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है.
बता दें कि किसानों का आरोप है कि खाद के कट्टे की कीमत 266.5 रुपए है, लेकिन किसानों से 300 रुपए वसूल किए जा रहे हैं. जब इस बारे में मीडिया ने सहायक कृषि अधिकारी ज्वाला प्रसाद शर्मा सवाल पूंछा तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. उधर किसानों को खाद लेने के लिए घंटों तक लाईन में लगना पड़ा.
Reporter: Arvind Singh
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः