सवाई माधोपुर : भाड़ौती में अज्ञात चोर गिरोह की सक्रियता, दुकान का तोड़ा ताला, 20 हजार की नकदी व सामान किया पार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1544173

सवाई माधोपुर : भाड़ौती में अज्ञात चोर गिरोह की सक्रियता, दुकान का तोड़ा ताला, 20 हजार की नकदी व सामान किया पार

Sawai Madhopur:  सवाई माधोपुर के लारना डूंगर थाना क्षेत्र के भाड़ौती कस्बे में चोरी की घटनाएं आए दिन घट रही हैं,  मिली जानकारी के अनुसार ने बीती रात चोरों ने 20000 की नगदी और बीड़ी सिगरेट व गुटखे की दुकान से चोरी की है. 

 

सवाई माधोपुर : भाड़ौती में अज्ञात चोर गिरोह की सक्रियता, दुकान का तोड़ा ताला, 20 हजार की नकदी व सामान किया पार

Sawai Madhopur:  सवाई माधोपुर मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के भाडौती कस्बे में अज्ञात चोर गिरोह की सक्रियता सामने आई. अज्ञात चोरों के द्वारा मंगलवार अर्धरात्रि को भाड़ौती कस्बे के मुख्य बाजार में एक परचून की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों के द्वारा यहां गल्ले में रखी ₹20000 की नगदी और बीड़ी सिगरेट व गुटखे आदि के पैकेट चोरी कर करीब दो लाख रुपए का सामान पार किया.

 सवाई माधोपुर के पीड़ित दुकान मालिक मुकेश मित्तल पुत्र भैरूलाल मित्तल ने सुबह अपनी दुकान खोली तब दुकान में सामान बिखरा हुआ मिला और गल्ले से नकदी गायब मिली. घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी इस दौरान एएसआई रूपसिंह पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चोरी की घटना का मौका मुआयना किया.

एएसआई रूपसिंह ने बताया कि पीड़ित के मुताबिक गल्ले में रखी ₹20000 की नकदी और बीड़ी सिगरेट गुटखे आदि के पैकेट अज्ञात चोर चुरा कर ले गए जिससे पीड़ित को करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ.

 सवाई माधोपुर में  एएसआई ने बताया कि फिलहाल घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार के द्वारा रिपोर्ट पेश नहीं की गई परंतु घटना को लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.
उधर जिस जगह अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया उस जगह से पुलिस चौकी की दूरी महज 100 मीटर है. ऐसे में पुलिस के रात्रि गश्त की भी पोल खोलती नजर आई.

 सवाई माधोपुर के ग्रामीणों ने बताया की पुलिस चौकी के पास मुख्य बाजार में जिस तरह से चोरों के द्वारा दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया उससे पुलिस की कार्यशैली के साथ अज्ञात चोरों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा.

ये भी पढ़ें- Reet recruitment controversy: क्या राजस्थान में अब खत्म होगा रीट भर्ती परीक्षा का विवाद, बढ़ सकते हैं पद, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दिए संकेत

 

Trending news