Sawai Madhopur: मानटाउन थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी, विद्युत विभाग के समान चोरों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1666477

Sawai Madhopur: मानटाउन थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी, विद्युत विभाग के समान चोरों को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने विद्युत विभाग के ट्रांसफॉर्मर, तांबा व अन्य सामान सहित विद्युत निगम के दो कर्मचारियों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी का सामान भी जब्त किया है.

Sawai Madhopur: मानटाउन थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी, विद्युत विभाग के समान चोरों को किया गिरफ्तार

Sawai Madhopur news: सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने विद्युत विभाग के ट्रांसफॉर्मर, तांबा व अन्य सामान सहित विद्युत निगम के दो कर्मचारियों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी का सामान भी जब्त किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हुमांशु शर्मा के अनुसार मानटाउन थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान विद्युत चोरी का सामान खरीदने वाले रामकेश नाथ निवासी कुमार पाड़ा लालसोट, राजेश माली निवासी राजोली थाना लालसोट को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विद्युत के पांच ट्रांसफार्मर के खोल, तांबा व विद्युत का अन्य सामान सहित एक पिकअप को जब्त किया है. 

ये भी पढ़ें- Nagaur news: गर्मी का तांडव, बल्दू वन क्षेत्र के 200 बीघा में लगी आग,  25% पौधे जलकर राख

वहीं सामान बेचने वाले विद्युत विभाग के बाबू दिलकेश मीना निवासी खिलचीपुर हाल स्टोर कीपर पावर हाऊस खैरदा व लाइनमैन, लखपत मीना निवासी मुई का टापरा हाल लाइनमेन पावर हाऊस खैरदा एंव रामचरण गुर्जर निवासी पचीपल्या ठेकेदार बिजली विभाग को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप आती दिखाई दी. पिकअप में विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर के खोल, तांबा व अन्य सामान रखा था. इन्हें रामकेश नाथ व राजेश माली लेकर जा रहा था. पुलिस ने पिकअप को रुकवाकर दोनों से बिजली के सामान के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने विद्युत विभाग के दिलकेश मीना व लाइनमेन लखपत मीना से समान खरीदना बताया.

ये भी पढ़ें- Jaipur news: राजस्थान के किसान 16 मई को करेंगे जयपुर कूच, सचिवालय घेराव का ऐलान

इस पर पुलिस ने विधुत विभाग के स्टोर कीपर व लाईन मेन सहित ठेकेदार को भी गिरफ़्तार कर लिया ,पुलिस के मुताबिक विधुत विभाग के दोनों कर्मचारियों द्वारा ही विधुत विभाग का सामान एंव ट्रांफार्मर चोरी कर लालसोट निवासी रामकेश व राजेश को बेच दिया जाता था ,पूरे मामले को लेकर पुलिस ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सत्यनारायण मीना को मामले से अवगत कराया. जिस पर सहायक अभियंता ने मानटाउन थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Trending news