सवाईमाधोपुर:सीएलजी, सुरक्षा सखी और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement

सवाईमाधोपुर:सीएलजी, सुरक्षा सखी और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सवाईमाधोपुर :सीएलजी, सुरक्षा सखी और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

सवाईमाधोपुर:सीएलजी, सुरक्षा सखी और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बामनवास, सवाई माधोपुर: नगर पालिका मुख्यालय बौंली के थाना परिसर में आज सीएलजी, सुरक्षा सखी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम विनीता स्वामी ने की. बैठक के दौरान डिप्टी मीना मीणा,एसएचओ हरलाल मीणा मौजूद रहे. बैठक के दौरान परिक्षेत्र में कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने को लेकर विचार विमर्श किया गया.

खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष,कपड़ा एसोसिएशन अध्यक्ष,रेडीमेड एसोसिएशन अध्यक्ष सहित कई गणमान्य नागरिकों ने अतिक्रमण व बढ़ती हुई चोरियों को लेकर समस्या जाहिर की. एसएचओ हरलाल मीणा ने व्यापार मंडल के सहयोग से मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर चर्चा की. बेतरतीब पार्किंग से होने वाली समस्या को लेकर भी डिप्टी मीना मीणा ने स्थान चिन्हित कर स्थाई पार्किंग बनाने का सुझाव दिया. चोरियों की बढ़ती वारदातों को लेकर व्यापारियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की.  जिस पर डिप्टी मीना मीणा ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

बैठक के दौरान नाइट पेट्रोलिंग के लिए स्थायी गार्ड लगाए जाने पर विचार विमर्श किया गया. देवनारायण मेले में शांति व्यवस्था को लेकर भी सीएलजी सदस्यों ने विचार रखे. वैवाहिक सत्र के चलते डिप्टी मीना मीणा ने बाल विवाह की सूचना गोपनीय रूप से देने का आग्रह किया. साथ ही बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी साझा की. बैठक के दौरान नगर पालिका एवं व्यापार मंडल के सहयोग से मुख्य स्थानो पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने पर फोकस किया गया. एसडीएम विनीता स्वामी ने बैठक को संबोधित करते हुए कानून व्यवस्था में सहयोग की अपील की.

 

Trending news