Sawai Madhopur:अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी दूध से भरी पिकअप, चालक हुआ घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1412562

Sawai Madhopur:अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी दूध से भरी पिकअप, चालक हुआ घायल

लालसोट कोटा मेगा हाइवे स्थिति मलारना चौड़ बाइपास पर तेज रफ्तार दूध से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे देलड़ा सागर तालाब में गिर गई. 

Sawai Madhopur:अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी दूध से भरी पिकअप, चालक हुआ घायल

Sawai Madhopur: मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के लालसोट कोटा मेगा हाइवे स्थिति मलारना चौड़ बाइपास पर तेज रफ्तार दूध से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे देलड़ा सागर तालाब में गिर गई. 

हादसे में चालक शीशा तोड़कर पिकअप से बाहर निकला, लेकिन तालाब में पानी अधिक होने और चालक के तैरना नहीं जानने से चालक पिकअप की केबिन पर बैठकर मदद की गुहार लगाता रहा. 

इस दौरान हाइवे से निकल रहे अन्य वाहन चालकों ने शोर मचाया तब स्थानीय निवासी फैजान खान ने रस्सी के सहारे चालक को पानी से बाहर निकाला. इस दौरान पिकअप के तालाब में गिरने से चोटिल हुए चालक लालसिंह राजावत निवासी बस्सी को स्थानीय निवासी फिरोज खान और रामावतार सैनी सहित अनेक ग्रामीणों ने मलारना चौड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां घायल का इलाज किया गया. 

यह भी पढ़ेंः लाल चुन्नी फेंककर लड़की चुनती है अपना पति, शादी के एक दिन के बाद दोनों हो जाते हैं अलग

घायल पिकअप चालक लालसिंह राजावत ने बताया कि जयपुर से शिवाड़ सवाई माधोपुर के रास्ते सुबह दूध से भरी पिकअप को लेकर लालसोट सप्लाई देने के लिए जा रहा था तब लालसोट कोटा हाइवे पर मलारना चौड़ बाइपास के समीप ट्रक चालक के साइड दबाने से पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे देलड़ा सागर तालाब में गिर गई. 

Reporter- Arvind Singh 

Trending news