Sawai Madhopur: बौली थाना क्षेत्र के शिशोलाव में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है. शुक्रवार की रात के 7:00 बजे, एक कमांडर जीप शिशोलाव पुलिया से नीचे गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.
Trending Photos
Sawai Madhopur: बौली थाना क्षेत्र के शिशोलाव में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है. शुक्रवार की रात के 7:00 बजे, एक कमांडर जीप शिशोलाव पुलिया से नीचे गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही, दर्जनभर लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौंली से जिला अस्पताल भेजा गया. इस दुर्घटना के बाद, एएसपी दिनेश यादव, डीएसपी अंगद शर्मा, और एसएचओ अवतार सिंह मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान के इन गांवों में क्यों नहीं पड़ा एक भी वोट, दो गांवों में सिर्फ खुला खाता
एएसआई नंदराम गुर्जर ने बताया कि, बागडोली गांव में भात देकर लौट रहे एक ही परिवार के दर्जभर लोग एक कमांडर गाड़ी में सवार थे. जो अपने गांव सीरस थाना बरौनी जिला टोंक जा रहे थे. तभी शिशोलाव पुलिया पर कमांडर जीप असंतुलित हो गई. और पुलिया की दीवार तोड़कर नीचे गड्ढे में जा गिरी. घटना में हनीश, 6 वर्षीय दानिश , 50 वर्षीय सगीर ,40 वर्षीय सायरा, 50 वर्षीय बशीर, 45 वर्षीय कालू ,40 वर्षीय अनीशा, 8 वर्षीय जोया, 2 वर्षीय असद, 30 वर्षीय रुबीना और 50 वर्षीय पीरो घायल हो गए.
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौंली से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार किया गया.गंभीर रूप से घायल सगीर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.वहीं सभी घायलों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना में चालक और एक अन्य व्यक्ति भी चोटिल हुआ है. स्थानीय ग्रामीण सूचना के बाद अस्पताल परिसर पहुंचे.अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को निजी वाहनों के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया.बहरहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha chunav 2024: राजस्थान में दूसरे चरण का चुनाव 26 को, इन 2 सीटों पर मिल सकती है कांग्रेस को कड़ी चुनौती