Bamanwas, Sawai Madohpur News: सवाईमाधोपुर जिले के उपखंड क्षेत्र बामनवास के जाहिरा गांव की बेरवा बस्ती में गैस सिलेंडर में लगी आग ने एक छप्पर के मकान को अपनी जद में ले लिया. देखते ही देखते आग में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.
Trending Photos
Bamanwas, Sawai Madohpur News: सवाईमाधोपुर जिले के उपखंड क्षेत्र बामनवास के जाहिरा गांव की बेरवा बस्ती में आग का तांडव देखने को मिला. गैस सिलेंडर में लगी आग ने एक छप्पर के मकान को अपनी जद में ले लियादेखते ही देखते आग में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. दमकल व ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक पीड़ित महिला का आशियाना पूरी तरह आग की भेंट चढ़ चुका थासूचना के बाद प्रशासन ने भी मौका मुआयना किया
पटवारी चंद्र मोहन शर्मा के जरिए तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार आगजनी में 2 लाख से अधिक का नुकसान हुआ हैरिपोर्ट में बताया गया कि ग्राम जाहिरा निवासी गिर्री बाई पुत्री रामहेत जाति बेरवा के घर आग लगने की सूचना थीजिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता गांव में स्थित अपने छप्पर के मकान में वह अपने परिवार के साथ रहती थी अचानक घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गईदेखते ही देखते आग ने पूरे छप्पर के मकान को अपनी जद में ले लिया गनीमत यह रही कि पीड़िता आगजनी के दौरान अपने परिवार के साथ समय रहते बाहर निकल गयी थीअन्यथा जनहानि भी हो सकती थी
सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक मकान में रखे हुए 10 हजार की नकदी,अनाज, आभूषण,बिस्तर,कूलर,सूटकेस, चारपाई व अन्य सामान जलकर खाक हो चुके थे
पटवारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रथम दृष्टया दो लाख से अधिक का नुकसान संभावित बताया जा रहा है स्थानीय ग्रामीणों ने बामनवास प्रशासन को बताया कि पीड़िता अत्यंत गरीब हैउसकी आजीविका पूरी तरह खेती पर निर्भर हैऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की हैमौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना दी व हर संभव मदद का आश्वासन दिया