सीकर पुलिस का ब्लाइंड मर्डर में बड़ी सफलता,2 लोगों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2109099

सीकर पुलिस का ब्लाइंड मर्डर में बड़ी सफलता,2 लोगों को किया गिरफ्तार

Sikar news: सीकर पुलिस को धोद के सिहोट बड़ी में पिछले दिनों हुए ब्लाइंड मर्डर में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कई थानों के अधिकारियों को सम्मलित करते हुए स्पेशल टीम का गठन कर मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया गया.

Ramdhan Meena murder

Sikar news: सीकर पुलिस को धोद के सिहोट बड़ी में पिछले दिनों हुए ब्लाइंड मर्डर में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र कुमार व थाना अधिकारी कैलाश मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने मृतक रामधन की हत्या के मामले में मृतक के नजदीक रहने वाले एक युवक व मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है. 

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मृतक की पत्नी ने शादी का झांसा देकर नजदीकी रहने वाले युवक से अपने पति की हत्या करवाई थी. फिलहाल पूरी पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

पुलिस अधीक्षक पर पतिस देशमुख ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों 29 जनवरी की देर रात धोद थाने के सिहोट बड़ी गांव में स्थित रामधन मीणा के खेत के दरवाजे के पास युवा के रामधन मीणा का शव पड़ा मिला. जिस पर धोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में निष्पक्ष और जल्द से जांच करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था.जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कई थानों के अधिकारियों को सम्मलित करते हुए स्पेशल टीम का गठन कर मामले का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया गया. 

एसपी ने बताया कि प्रथम दृश्य कई एंगल से अनुसंधान शुरू किया गया. जिसमें सामने आया की माता की पत्नी पूजा ने अपने मित्र युवक से अपने पति से पैसे सहित अन्य मामले को लेकर नाराजगी होने के चलते अपने पति रामधन मीणा की हत्या करवाई है. पूछताछ में सामने आया है कि मृतक रामधन की पत्नी पूजा ने नजदीकी रहने वाले हत्या के आरोपी कालू मीणा को शादी का झांसा देकर हत्या करवाई है. हत्या के आरोपी कालू मीणा ने मृतक को करने के लिए एक दिन पहले भी कोशिश की थी.

 लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. आरोपी ने रामधन की हत्या करने के लिए कपड़े और जूते भी नए खरीदे थे. जिससे आरोपी की पहचान नहीं हो सके. पुलिस टीम की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए हत्या की आरोपी कालू मीणा व मृतक रामधन की पत्नी पूजा को गिरफ्तार कर लिया है. 

फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से मामले में पूछताछ की जा रही है. ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करने में पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र कुमार, धोद थाना अधिकारी कैलाश मीणा, जीणमाता थाना अधिकारी, खाटूश्यामजी थाना अधिकारी, लोसल थाना अधिकारी सहित पुलिस स्पेशल टीम की सराहनीय भूमिका रही.

यह भी पढ़ें:UDH मंत्री ने किया अजीतगढ़ अस्पताल में डायलिसिस मशीन का लोकार्पण

Trending news