Khatu Shyam Ji: बिना इस स्तुति की वंदना के अधूरे हैं खाटू श्याम जी के दर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2421830

Khatu Shyam Ji: बिना इस स्तुति की वंदना के अधूरे हैं खाटू श्याम जी के दर्शन

Khatu Shyam Ji: बाबा का असली नाम बर्बरीक है, जिनसे भगवान कृष्ण ने शीश दान में मांगा था. ऐसे में खाटू श्याम की स्तुति करने से हर मनोकामना पूरी होती है. कहते हैं हर रोज खाटू श्याम की स्तुति पढ़नी चाहिए. 

Khatushyamji

Khatu Shyam Ji: राजस्थान में खाटू श्याम जी का मंदिर है, जिनकी महिमा काफी निराली है. बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है. कहा जाता है कि बाबा का स्मरण करने से ही भक्तों का कल्याण हो जाता है. 

बाबा का असली नाम बर्बरीक है, जिनसे भगवान कृष्ण ने शीश दान में मांगा था. इसके चलते कहते हैं जिस पर बाबा श्याम का हाथ होता है, उस पर भगवान कृष्ण की भी कृपा बनी रहती है. ऐसे में खाटू श्याम की स्तुति करने से हर मनोकामना पूरी होती है. 

यह भी पढ़ेंः खाटू श्याम जी का वो भक्त, जो फट्टा लगाकर बेचता था सामान, आज बना गया 'सुपरस्टार'

श्री श्याम स्तुति (Shri Shyam Stuti)
हाथ जोड़ विनती करूं सुनियो चित्त लगाए,
दास आ गयो शरण में रखियो इसकी लाज,
धन्य ढूंढारो देश है खाटू नगर सुजान,
अनुपम छवि श्री श्याम की दर्शन से कल्याण।
श्याम श्याम तो मैं रटू श्याम है जीवन प्राण,
श्याम भक्त जग में बड़े उनको करूँ प्रणाम,
खाटू नगर के बीच में बण्यो आपको धाम,
फागुन शुक्ल मेला भरें जय जय बाबा श्याम।
फागुन शुक्ल द्वादशी उत्सव भारी होए,
बाबा के दरबार से खाली जाये न कोए,
उमापति लक्ष्मीपति सीतापति श्रीराम,
लज्जा सबकी राखियो खाटू के बाबा श्याम।
पान सुपारी इलायची इतर सुगंध भरपूर,
सब भगतो की विनती दर्शन देवो हजूर,
आलूसिंह जी तो प्रेम से धरे श्याम को ध्यान,
श्याम भक्त पावे सदा श्याम किरपा से मान। 

जानिए कौन है खाटू श्याम 
जानकारी के अनुसार, भीम के पोते बर्बरीक को उनके बलिदान और कृष्ण जी के वरदान की वजह से कलियुग में श्याम बाबा की पूजा की जाती है. बाबा का शीश खाटू नगरी में मिला था इसी के चलते इनको खाटू श्याम कहा जाता है. बाबा को कई नामों से जाना जाता है जैसे खाटू श्याम, हारे का सहारा, बर्बरीक, शीश का दानी, लखदातार. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान का वो गणेश मंदिर, जहां मुस्लिम भी देते हैं निकाह का पहला कार्ड

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news