ज्ञापन में बताया गया कि 01 से प्लेटफॉर्म 02 पर जाने के लिए ओवर ब्रिज नहीं होने से ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Neem Ka Thana: सीकर जिले के नीमकाथाना में रेलवे के डीआरएम नरेंद्र कुमार एक दिन के नीमकाथाना दौरे पर रहे. जहां उन्होंने मावंडा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान ग्रामीणों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया कि 01 से प्लेटफॉर्म 02 पर जाने के लिए ओवर ब्रिज नहीं होने से ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के खेत दूसरी ओर होने से भी आने जाने काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए ओवर ब्रिज बनवाकर अतिशीघ्र समस्या कासमाधान करावें.
आमान परिवर्तन से पहले इस ट्रेक पर जयपुर, बीकानेर, अजमेर, अहमदाबाद के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाता था जो कि अब बंद हो चुका है. नये ट्रेक के बाद जयपुर से वाया नीमकाथाना की दूरी सबसे कम होने के बावजूद भी इसको अनदेखा कर जयपुर से दिल्ली की ट्रेनों का संचालन इस ट्रेक पर नहीं किया जा रहा है. इससे क्षेत्र के लोगों में गहरा रोष है, जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है. इसलिए इस ट्रेक पर जयपुर, अजमेर, बीकानेर, कोटा, जोधपुर गंगानगर के लिए सीधी लोकल व फास्ट ट्रेनों का संचालन किया जाये.
कोरोना काल में बढ़ाये गये किराये को भी कम किया जायें. गेट नं 70 की जगह बनाये गये अन्डरपास (RUB) में बरसात के दिनों में पानी भरा रहता है जिससे ग्रामीणों को अपने खेतों में आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. खेती से संबंधित कार्यों हेतु या तो 20-25 फीट ऊंचे ट्रेक से जाना पड़ता है. पानी से भरे अण्डरपास से ऊपर से जाने पर हमेशा हादसा होने की संभावना बनी रहती है और अण्डरपास में भरे पानी में अब सांप भी रहने लगे हैं.
जिससे घास का भरोटा सिर पर लिए ग्रामीणों को ट्रेक पार करना परेशानी का सबब बन गया है. नया अन्डरपास बनवायें जिसमें पानी ना भरे या बने हुए अन्डरपास में पानी ना भरने की समस्या का स्थायी समाधान करावें. अन्यथा किसी भी प्रकार के हादसे का जिम्मेदार रेलवे होगा. इस दौरान ग्रामीणों ने मांगों को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द मांगे नहीं मानी गई तो ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.