Shrimadhopur: कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला, दोषियों को फांसी देने की उठी मांग
Advertisement

Shrimadhopur: कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला, दोषियों को फांसी देने की उठी मांग

सर्व समाज के लोग हरभजन का धर्मशाला में एकत्रित होकर सर्वप्रथम कन्हैया लाल के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कड़े शब्दों में घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

Shrimadhopur: कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला, दोषियों को फांसी देने की उठी मांग

Shrimadhopur: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में आज सर्व समाज के लोगों ने गौशाला रोड स्थित हरभजन का धर्मशाला में एक विशेष बैठक का आयोजन किया. इसमें उदयपुर में हुए कन्हैया लाल के हत्याकांड के मामले को लेकर उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई कर उन्हें फांसी की सजा दिलवाने की मांग की. 

यह भी पढे़ं- कन्हैयालाल का हत्यारा गौस मोहम्मद कैसे चलाता था आतंक का स्लीपर सेल, बड़ा खुलासा

सर्व समाज के लोग हरभजन का धर्मशाला में एकत्रित होकर सर्वप्रथम कन्हैया लाल के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कड़े शब्दों में घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

सर्व समाज के लोग हाथों में तत्तियां लेकर गौशाला रोड से खंडेला बाजार चौपड़ बाजार सुरानी बाजार अस्पताल चौराहे होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां पर राज्यपाल के नाम एसडीएम को दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने सहित फांसी दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. सर्व समाज के लोगों ने विभिन्न नारों से रंगी हुई तख्तियां हाथों में लेकर मौन रैली निकाली. 

अचानक मौसम के बदलाव होने के बाद तेज बारिश में भी लोगों का विरोध कम नहीं हुआ और शांतिप्रिय मौन जुलूस के रूप में रैली निकालकर ज्ञापन प्रेषित किया. इस दौरान रींगस डिप्टी सुरेंद्र कुमार थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत सहित पुलिस का जाब्ता भी मौजूद रहा.

यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका

उदयपुर की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

 

 

Trending news