Neem Ka Thana, Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार की अध्यक्षता में अवैध खनन, निर्गमन और परिवहन की रोकथाम को लेकर उपखंड स्तरीय समिति की मीटिंग आयोजित की गई. बैठक में उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने अवैध खनन निर्गमन परिवहन को लेकर अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवैध खनन, निगर्मन और परिवहन रोकने के लिए नवंबर माह में 11 से 18 नवंबर तक विशेष अभियान शुरू किया गया है. अभियान के दौरान कार्रवाई की रिपोर्ट प्रतिदिन एसडीएम को देंगे. बैठक में सहायक खनिज अभियंता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1 अप्रैल 2022 से 9 नवंबर 2022 तक अवैध खनन निर्गमन भंडारण करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सहायक खनिज अभियंता कुल 37 प्रकरणों में 48.52 लाख की डिमांड नोट बनाएं जाकर 46.05 लाख का जुर्माना वसूला. 


4 प्रकरणों में एफआईआर और सहायक खनिज अभियंता सतर्कता ने इसी अवधि में कुल 24 प्रकरणों में 39.31 लाख रुपये का जुर्माना वसूला. एक प्रकरण में एफआईआर दर्ज की गई. सहायक खनिज अभियंता प्रशासनिक के नेतृत्व में 85.36 लाख का जुर्माना और 5 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज कराई. क्षेत्रीय वन अधिकारी पाटन ने अवगत करवाया कि क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए पाए जाने पर 1 अक्टूबर माह में 1 प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराई गई. 


तहसीलदार नीमकाथाना ने अवगत कराया कि क्रॉप कटिंग, पीएम किसान केवाईसी कार्य में व्यस्त होने के कारण खनन पट्टों की राजस्व रिकॉर्ड में अमल दरामद नहीं हो पाई. खनिज विभाग से आवेदन आने पर अमल दरामद तरमीम कर दिया जाएगा. परिवहन विभाग ने बताया कि ऑवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई करते हुए माह अगस्त में कुल 120 वाहनों पर 12 लाख, माह सितम्बर में कुल 150 वाहनों पर 18 लाख और माह अक्टूबर में 130 वाहनों के चालान बनाया जाकर 11 लाख रुपये का जुर्माना वसूला.


यह भी पढ़ें - उदयपुरवाटी: गुढ़ागौड़जी में बीजेपी की बैठक में हंगामा, एक शब्द को लेकर आपस में भीड़ बैठे कार्यकर्ता


सहायक खनिज अभियंता ने बताया कि 1 अप्रैल को सिलिकोसिस कैम्प के आयोजन में कुल 104 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट संदिग्ध पाई गई. सहायक खनि अभियंता ने अवगत कराया कि 25 खानें, जो अत्यधिक गहरी हो चुकी हैं उनमें तारबन्दी, दीवार से सुरक्षित कर दिया गया. शेष बंद पड़ी लीजों के चारों तरफ फैसिंग, तार बंदी के लिए प्रस्ताव खनि अभियन्ता को भिजवाया जा रहा है.


खबरें और भी हैं...


मंड्रेला पहुंची MLA दीप्ति माहेश्वरी, बोली- 2023 विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पक्की


नागौर: खरनाल में तेजाजी के मंदिर निर्माण पर चर्चा, लोगों ने सांसद बेनीवाल से की मुलाकात


BJP का शेखावाटी पर पूरा फोकस, जानें मोदी सरकार का आगामी विधानसभा चुनाव का दांव