Elephant Video: एक आवारा कुत्ते और एक बड़े और खतरनाक हाथी के बीच का एक आकर्षक वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा में है. सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा X पर शेयर किया गया 21 सेकंड का यह क्लिप मजेदार है.
वीडियो की शुरुआत में हाथी शांत भाव से सड़क पर टहलता हुआ दिखाई देता है, तभी एक आवारा कुत्ता, जो उत्सुकता से उसके रास्ते में आ जाता है. हालांकि, आगे हाथी को एक दम गुस्सा आ जाता है और शायद उसमें गलती कुत्ते की ही थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हाथी कुत्ते को खतरनाक तरीके से देखता है.
हाथी के सख्त हाव-भाव के बावजूद, कुत्ता वहां से जाता नहीं और विरोध में अपनी दुम हिलाता रहता है. तनाव तब चरम पर पहुंच जाता है, जब हाथी कुत्ते पर अचानक हमला करने के आगे तेजी से बढ़ता है. चौंका हुआ कुत्ता, एक पल में पीछे हट जाता है.
देखें- वीडियो
If the looks can kill…
Look at the face of the elephant when charging at the dog. OMG pic.twitter.com/NMvQxxLtmM— Susanta Nanda (@susantananda3) January 6, 2025
सुशांत नंदा ने वीडियो के साथ सटीक कैप्शन लिखा है, 'अगर निगाहें मार सकतीं! तो कुत्ते पर हमला करते समय हाथी के हाव-भाव देखिए. हे भगवान,'
ये भी पढ़ें- दिल्ली में विधानसभा चुनाव बुधवार को क्यों होंगे? CEC राजीव कुमार ने समझाया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.