Sikar News: राजस्थान के सीकर के शेखावाटी विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री के पेपर लीक मामले में आज पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
Trending Photos
Sikar News: राजस्थान के सीकर के शेखावाटी विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री के प्रथम वर्ष के पेपर को लीक प्रकरण में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आए की एक निजी कॉलेज से आरोपियों ने सील लिफाफे से पेपर लिककर इसकी मोबाइल पर फोटो खींचकर यह पेपर आउट किया था.
यह सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद में शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था. प्रकरण में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाला मामले में जांच की जा रही है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि राजस्थान में पेपर लीक मामले को लेकर राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा काफी एक्टिव नजर आते हैं. उन्होंने सीएम पद की शपथ लेते ही इस मामले में विशेष जांच समिति का गठन करने का फैसला ले लिया था, जिससे भविष्य में पेपर लीक की घटना को रोका जा सकें. इस फैसले का असर की है, सीकर के शेखावाटी विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री पेपर लीक मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पेपर लीक मामलों के देखते हुए भजन लाल शर्मा ने कहा था कि इन वारदतों में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि उन समस्याओं पर काम किया जाएगा, जिससे जनता परेशान है.
आपको बता दें कि राजस्थान पेपर लीक मामलों को लेकर सियासत गर्म रहती है. जानकारी के मुताबिक, पिछले लगभग 4 सालो में प्रदेश में पेपर लीक के 10 से ज्यादा मामले आ चुके हैं. इन मामलों को लेकर हमेशा से राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर सवाल उठते रहे हैं. साथ ही इन मामलों को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी कई मौकों पर बड़ी मछलियों को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan- अब बिना इंटरनेट की-पैड वाले फोन से भी होगा यूपीआई पेंमेंट, जानें कैसे
यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने राजस्थान को दी 17 हजार करोड़ की सौगात, सभी लोग कर रहे तारीफ