Sikar: नीमकाथाना में आग का गोला बन गई चलती एंबुलेंस, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1576237

Sikar: नीमकाथाना में आग का गोला बन गई चलती एंबुलेंस, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

राजस्थान में सीकर जिले के नीमकाथाना में रेलवे ओवरब्रिज पर अचानक 108 एंबुलेंस में आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, चालक और ईएमटी ने एंबुलेंस से कूदकर अपनी जान बचाई. 

Sikar: नीमकाथाना में आग का गोला बन गई चलती एंबुलेंस, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

Neem Ka Thana, Sikar News: सीकर जिले के नीमकाथाना में रेलवे ओवरब्रिज पर अचानक 108 एंबुलेंस में आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, चालक और ईएमटी ने एंबुलेंस से कूदकर अपनी जान बचाई. 

घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर दमकल गाड़ी में मौके पर पहुंची और दमकल कर्मी द्वारा आग पर काबू पाया गया. वहीं, घटना को लेकर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात बाधित रहा. बाद में आग पर काबू पाने के बाद फिर से यातायात सुचारू किया गया.

जानकारी के अनुसार, 108 एंबुलेंस चालक एंबुलेंस का मेंटेनेंस काम करवाया था. गाड़ी को ट्रायल के लिए ले जाया जा रहा था तभी कुछ ही दूरी पर रेलवे ब्रिज बीचो बीच एंबुलेंस में आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

यह भी पढे़ं- Jaipur: बच्चों-गर्भवतियों के लिए 1000 करोड़ का पोषाहार, स्वाद ऐसा कि जानवर भी न खाएं

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
एंबुलेंस चालक राम सिंह ईएमटी रमेश कुमार ने एंबुलेंस से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर नगरपालिका की दमकल भी मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढे़ं- Barmer News: बाड़मेर दौरे पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पानी चोरी को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना

एक्सीलेटर वायर था खराब
एंबुलेंस चालक रामसिंह ने बताया कि एंबुलेंस का एक्सीलेटर वायर खराब हो गया था. एक्सीलेटर वायर नया डलवाया था. मिस्त्री ने कहा था कि एक बार एंबुलेंस को चलाकर देख लो. करीब 150 मीटर ही गाड़ी चली थी और अपने लोकेशन पर जा रही थी तभी अचानक आग लग गई.

 

Trending news