Sikar News: छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर सीकर में आयोजित अधिकार युवा हुंकार रैली को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने संबोधित करते हुए केंदॅ और राज्य सरकार पर निशाना साधा.
Trending Photos
Sikar News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल रात को सीकर पहुंचे. सीकर पहुंचकर बेनीवाल ने कृषि उपज मंडी में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर आयोजित छात्र अधिकार युवा हुंकार रैली को संबोधित किया. इससे पूर्व सांसद बेनीवाल रैली जुलूस के रूप में सभा स्थल पहुंचे स्टूडेंट्स ने बेनीवाल का भव्य स्वागत किया गया !
जयपुर कूच का आह्वान
सांसद बेनीवाल ने आयोजित सभा में कहा की राजस्थान की हठधर्मी सरकार ने छात्र हितों पर कुठाराघात करने का प्रयास किया और छात्र संघ चुनाव स्थगित किए, लेकिन आगामी 14 सितंबर को जयपुर में एक लाख से अधिक छात्र - छात्राएं अपने हक और अधिकार के लिए एकत्रित होंगे तब सरकार को झुकना होगा .
उन्होंने कहा कि, "सीकर वो धरा है जहां बड़े - बड़े छात्र आंदोलन हुए और ऐसी धरा से लोगो को प्रेरणा मिलती है ." बेनीवाल ने केंद्र सरकार के जरिए लाए गए कृषि बिलो के विरोध में हुए किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा की सत्ता में होते हुए आरएलपी ने केंद्र की सत्ता को ठोकर मार दी और सड़क पर किसानो के लिए संघर्ष किया और एनडीए से अलग हुए, उन्होंने कहा की एनडीए से पंजाब का एक दल भी अलग हुआ मगर उन्होंने सड़क पर संघर्ष नहीं किया.
राजनैतिक मुद्दों पर बेनीवाल
बेनीवाल ने राजनैतिक मुद्दो पर कहा इस बार भाजपा को रोकना है और कांग्रेस को भी सत्ता से बेदखल रखना है तभी आरएलपी सत्ता में आएगी. सांसद ने कहा 70 सालों से धोखा देने वाले लोगों को इस बार सबक सिखाना है ,उन्होंने कांग्रेस द्वारा कर्ज माफी के वादे को पूरा नहीं करने से जुड़े मामले को लेकर जमकर बरसे . उन्होंने कहा जगदीप धनकड़ को उप राष्ट्रपति को केवल वोट बैंक साधने के लिए बनाया गया, मगर जनता भाजपा के झांसे में नहीं आयेगी क्योंकि लोगो को इस बात का पता है की सच्चे अर्थों में जमीन पर उनके लिए कौन काम आएगा.
अग्निपथ का पुरजोर विरोध
बेनीवाल ने कहा की सांसद बनने के बाद उन्होंने लोक सभा में अग्निपथ का पुरजोर विरोध किया, ईआरसीपी सहित केंद्र से जुड़े तमाम मुद्दे उठाए और प्रयास किया की राजस्थान का प्रत्येक केंद्र से जुड़ा मामला लोक सभा में रख सकूं . भाजपा व कांग्रेस के खिलाफ लड़ने वाले हर दल के साथ गठबंधन की राह खुली वही जेजेपी के खिलाफ की आवाज बुलंदकी.
बेनीवाल ने पत्रकारों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा की भाजपा व कांग्रेस के खिलाफ लड़ने वाले सभी दलों के साथ गठबंधन की राह खुली है. वहीं जेजेपी से जुड़े सवाल पर कहा की जो लोग जंतर मंतर पर आंदोलित पहलवानों बेटियों को न्याय नहीं दिलवा सके ,जो खुद के परिवार के नहीं हो सके और जो लोग किसानो के बेटों के हत्यारों के साथ गठबंधन करके सत्ता में आए उनका राजस्थान में कोई भविष्य नहीं है.
सांसद ने कहा अनैतिक रूप से अर्जित धन से चुनाव कोई लड़ने आ सकता है इसलिए हमे ऐसे लोगो का ध्यान रखना है . बेनीवाल ने कहा राज्य सरकार और केंद्र सरकार में बैठे मंत्री,दर्जनों विधायक छात्र राजनीति के माध्यम से आगे बढ़े लेकिन छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग पर चुप हो गए. ऐसे में उन लोगो से भी जवाब मांगना चाहिए की वो युवाओं के लिए क्यों नही बोल रहे है . उन्होंने गहलोत -वसुंधरा के गठजोड़ का आरोप लगाते हुए कहा यह आरोप मैं लगाता आ रहा हूं लेकिन अब खुद अशोक गहलोत ने बोल दिया की उनकी सरकार वसुंधरा ने बचाई . बेनीवाल ने 14 सितंबर 2023 को छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम,इन जिलों में तेज बारिश
Trending Quiz: बताइए! ऐसी कौन सी चीज है, जो मर्द में दो और औरत में तीन होती हैं?